बिजनेस शुरू नहीं कर पाने के 5 कारण | 5 Reasons for Bussiness Failer | Bussiness Tips 2024

5 Reasons for Bussiness Failer: कितना अच्छा होता की हम हमारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाते. लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं क्यूंकि जिस Job को हम कर रहे हैं , वंहा से हमे एक अच्छी Salary नहीं मिल पा रही है. हम पैसा तो बहुत सारा कामना चाहते हैं लेकिन पैसा कमाने के लिए जो मूलतः करना होता है वह नहीं कर पा रहे हैं. अर्थात Bussiness नहीं कर पा रहे हैं.  हाँ हमारे पास Bussiness करने के बहुत सारे Ideas भी है , जैसे हमे कौन सा Bussiness करना है ? कंहाँ करना है और कैसे करना है.  हमे सब पता है, फिर भी हम Bussiness की शुरुवात नहीं कर पा रहे हैं.

आज हम Bussiness को शुरू न कर पाने के कुछ महत्वपूर्ण कारणों को जानने की कोशिश करते हैं.  हम इस Point को भी समझेंगें कि कोई भी Bussiness क्यों Fail हो जाता है.  दोस्तों यह मेरा Personal Experiance है , जरुरी नहीं कि जो कुछ मैं लिख रहा हूँ अथवा आपसे साझा कर रहा हूँ , वह सत प्रतिशत सच हो.  आप अपना Experiance अथवा राय हमे Comments के माध्यम से जरूर बताएं.

 

Bussiness को जरुरत से ज्यादा कठिन समझना:

अक्सर हम लोग यही सोचते हैं कि Bussiness करना बहुत ही कठिन कार्य है. जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आप अपनी कार्य-क्षमता एवं Bussiness के प्रति जानकारी के अनुसार Bussiness को शुरू कर सकते हैं.  हाँ ऐसा हो सकता है कि कुछ Bussiness को करने के लिए आपको Training भी लेनी पड़े. अगर ऐसा है तो आपको Traning ले लेनी चाहिए.

जैसे अगर मैं चाय कॉफी  का Shop Open करना चाहता हूँ तो मुझे इसके लिए 7-10 दिन की Training काफी होगी. और मैं बड़ी आसानी के साथ अपना Bussiness स्टार्ट कर सकता हूँ.  दोस्तों ऐसे कई तरह के Bussiness हैं जिसके लिए Training की भी जरुरत नहीं होती है.  जैसे Lunch Box, Fast Food Center, Milk Bussiness , Green Vegatables etc.

दोस्तों यकीन मानिये जितना काम आप दूसरों के लिए करते हैं अगर उतना ही काम अपने Bussiness के लिए करेंगें तो आप बहुत जल्द Succesfull हो जायेंगें. और हाँ Bussiness करना कठिन कार्य है , यह अपने दिमाग से निकाल दीजिये.

 

ऐसा सोचना कि Bussiness को करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरुरत होती है:

दोस्तों यह कहना कि Bussiness को शुरू करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरुरत होती है , गलत होगा. ऐसे बहुत सारे Bussiness हैं जिसे आप मामूली लागत से शुरुवात कर सकते हैं.

अच्छा दोस्तों Bussiness क्या होता है? Bussiness अर्थात अपने Coustmer की जरुरत को पूरा करना.  अब आप अपने आप से पूछिए की ऐसी क्या जरूरते हैं जिसे आप आसानी से पूरी कर सकते हैं. जैसे मैं Network Firewall को अच्छे से समझता हूँ और कोई भी Firewall को Configure कर सकता हूँ. दोस्तों अब अगर मुझे Network & Firewall का Support & Services का Bussiness Start करना है तो इसके लिए ज्यादा लागत नहीं सिर्फ Coustmer को ढूँढना होगा.

दोस्तों ऐसे बहुत सारे Bussiness हैं जिसे आप कम से कम लागत में शुरू कर सकते हैं. जैसे – Tution , Coaching , Blogging, YouTube, Network Marketing, Making Logo, etc.

 

यह मानना कि Job करते हुए Business नहीं किया जा सकता:

दोस्तों हम Working Peoples अक्सर ऐसा मान लेते हैं कि Job करते हुए Bussiness को Start नहीं किया जा सकता है. जबकि यह पूर्ण रूप से सत्य नहीं है.  मेरा एक मित्र Hotel का Bussiness करता है और वह अपने Hotel पर evening अर्थात अपने Job के बाद जाता है. वह अपने Hotel पर शाम के 7 बजे से रात्रि के 11 बजे तक रहता है. और उसका Business भी ठीक चल रहा है.

दोस्तों ऐसे कई Bussiness हैं जिसे आप अपने Job को करते हुए कर सकते हैं. आप अपने Office में बैठकर Monitor कर सकते हैं.  या फिर अपने किसी घर के Member को Bussiness से जोड़कर शुरू कर सकते हैं.

दोस्तों मेरा मानना है कि अगर आप Job कर रहे हैं और आप पर पुरे परिवार की जिम्मेदारी है तो Direct Job को मत छोड़िये. आप को Job को करते हुए किसी मनचाहे Bussiness को शुरू करना चाहिए और जब उस Bussiness से अच्छी Income होने लगे तब Job को छोड़ दीजिये. तो दोस्तों अपने मन से यह भ्रम निकाल दीजिये कि Job करते हुए Bussiness नहीं किया जा सकता.

 

सबसे बड़ा रोग कि क्या कहेंगें लोग?

दोस्तों किसी भी Bussiness को न कर पाना या उसकी शुरुवात न करने का सबसे बड़ा कारण यह सोचना है कि – लोग क्या कहेंगें. हमे अपने Bussiness से ज्यादा चिंता इस बात की होती है कि लोग क्या कहेंगें.

दोस्तों लोगों का तो काम ही है – कहना. वो जो कहेंगें….कहेंगें….आप को बस अपने Bussiness पर ध्यान देना है. हमारे आस – पास ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो हमेशा नकारात्मक माहौल बनाते रहते हैं.  हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए.

जब आप Bussiness में Success हो जायेंगें तब यही लोग आपके आस – पास और आपकी तारीफ करते नजर आयेंगें. इसलिए हमेशा ऐसे लोगों को नजर अंदाज कीजिये जो Negative बातें करते हैं. हमेशा Positive बने रहिये और आगे बढ़ते रहिये.

 

Plan को Excution न करना अथवा पहला कदम आगे न बढ़ाना:

दोस्तों , हमने सब कुछ Planning कर लिया, पैसों का बंदोबस्त भी कर लिया लेकिन अगर Bussiness को शुरू करने के लिए पहला कदम आगे ही नहीं बढ़ाया तो क्या हम कभी Bussiness कर पायेंगें. दोस्तों मैंने भी अपना IT Services का Bussiness शुरू करने से पहले लगभग 4-5 साल तक सिर्फ Planinng ही कर रहा था.

रोज नए – नए Bussiness के Ideas आते , Planning करता लेकिन Excuation कभी नहीं करता. इसलिए काफी समय तक Bussiness को शुरू ही नहीं कर पाया. दोस्तों ज्यादा सोचते रहने से सिर्फ समय की बर्बादी ही हो रही है. ज्यादा सोचिये मत , अपना पहला कदम आगे बढाईये और Bussiness की शुरुवात कर दीजिये.

एक बार शुरुवात कर देने के बाद , आपको और ज्यादा समझ में आने लगेगा और फिर जरुरत के हिसाब से उसमे अदलाव-बदलाव करते रहिये. लेकिन सिर्फ सोचते और Planning ही मत करते रहिये.

 

दोस्तों , मुझे पता है आप भी Bussiness करना चाहते हैं लेकिन उपर्युक्त अड़चन आपको भी आ रही है. मुझे अपने Comments के माध्यम से जरूर बताएं कि किसे – किसे ये समस्याएं आ रही है. और आप अपना अगला कदम कब आगे बढ़ा रहे हैं.

 

Related Post;-

Leave a Comment