What to consider when buying a wireless mouse?

दोस्तों क्या आप अपने Computer अथवा Laptop के लिए Wireless Mouse खरीदना चाहते हैं? यदि हाँ !! तो यह Post आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.  आज के इस Post (What to consider when buying a wireless mouse?) में हम लोग कुछ importants aspects पर बात करेंगें. इस Post को अंत तक पढ़ने से आपको Wireless Mouse को खरीदने से पहले , किन -किन Points को ध्यान में रखना चाहिए ,यह पता चल जायेगा.

Wireless Mouse
Wireless Mouse

Wireless Mouse

ऐसे Mouse जिन्हे Computer अथवा Laptop से connect करने के लिए wire की जरुरत नहीं होती है. ऐसे Mouse अक्सर Bluetooth Technology पर काम करते हैं.  इसलिए ऐसे Mouse को Bluetooth Mouse or Bluetooth Wireless Mouse भी कहा जाता है.

कोई भी Wireless Mouse मुख्यतः निम्न तीन प्रकार से कार्य करता है –

  • Bluetooth Technology
  • RF ( Radio Frequency)
  • Infrared Technology

महत्त्वपूर्ण विशेषताएं (Important Caractristics)

  • Wire or Cable की झंझट नहीं होती है.
  • Portable – ऐसे Mouse Portable होते हैं , उन्हें आसानी से यंहा – वंहा लाया ले जाया सकता है.
  • Power Source- ऐसे Mouse को Power के लिए Battery या Rechargeble battery से मिलता है.
  • USB Dongle or Receiver: ऐसे Mouse अक्सर किसी न किसी USB Dongle के साथ आते हैं. USB Dongle को अपने Laptop या Computer के USB Port में Connect करना पड़ता है.
  • Range- सामन्यतः 3 से 5 मीटर तक की दुरी से कार्य कर सकता है.

Wireless Mouse के फायदे

  • कम जगह लेता है.
  • Wire की जरुरत नहीं होती है.
  • आसानी से बैग में डाल सकते हैं.
  • जरूरत के हिसाब से थोड़ी बहुत दुरी से भी कार्य कर सकते हैं.

Wireless Mouse के नुकसान

  • Battery ख़त्म हो जाती है.
  • समय – समय पर नयी बैटरी डालनी पड़ती है.
  • Dongle सही से न लगने के कारण Connectivity Issue हो सकता है.
  • रख रखाव पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.
  • ऐसे Mouse थोड़े महंगे होते हैं.

 

What to consider when buying a wireless mouse?

अब सबसे बड़ा Challenge यह आता है की आखिर कौन सा Wireless Mouse मेरे लिए बेहतर है? ऐसे Mouse को खरीदते समय क्या Consider करें?

Budget

किसी भी Assets को खरीदने से पहले उसके Budget पर विचार किया जाता है. Wireless Mouse में भी ऐसा ही है , यह आपके Budget पर निर्भर करता है. इसमें भी कई budget में Mouse आते हैं , कुछ बहुत सस्ते तो कुछ बहुत महंगे होते हैं.  Mouse की Quality और बनावट के हिसाब से उसकी Costing होती है.  आप उस Wireless Mouse को ख़रीदे को आपके Budget में हों.

Types of Connectivity

जब भी आप Mouse खरीदने का विचार करें तो सबसे पहले यह विचार करें कि Mouse की Connectivity कैसी होनी चाहिए. निम्न दो प्रकार की Connectivity आपको दो तरह से Wireless Mouse Market में मिल सकते हैं.

Battery & Battery Life

Wireless Mouse दो तरह के होते हैं, एक जिसमे Battery लगानी पड़ती है और दूसरा जिसमे Rechargble Battery लगी होती है. यदि आप जिस Mouse को खरीदना चाहते हैं, उसमे Rechargble Battery है तो आपका बार – बार नयी Battery लगाने का खर्च बच सकता है. यह भी चेक कर लें की Mouse में कितनी बैटरी लगानी पड़ेगी.

Ensuring durability and comfort

जब भी Mouse खरीदने का विचार करें तो Durability और Comfort के बारे में जरूर सोचें. Durability का मतलब टिकाऊपन से है.  अर्थात जो Wireless Mouse आप खरीदने वाले हैं वह कितना ज्यादा दिन तक चल सकता है.

Sensor accuracy

Sensor accuracy बहुत ही Important है. आप Mouse लेने से पहले confirm कर लें की mouse की sensor accuracy कितनी है.

Range

Range अर्थात Mouse को कितनी दुरी से use कर सकते हैं. हमेशा कोशिश करें की High Range अथवा कम से कम 7-10 मीटर तक support करने वाला Mouse ही खरीदें.

Note: ज्यादा दुरी Support करने वाला Wireless Mouse का प्रयोग आप दूर बैठकर भी कर सकते हैं.

DPI ( Dots per inch)

DPI किसी भी Mouse का Important Charactristics है.  यह mouse की Sensitivity को दर्शाता है.  High DPI अर्थात Gamming & Graphics और Low DPI अर्थात Normal work. कोशिश करें की High DPI Supportable Mouse ही खरीदें.

Programmable button

आज कल कुछ इस तरह के Mouse आते हैं , जिनके Side में या Body पर ही Programmable button होते हैं , जिनका प्रयोग आप Copy , Paste, या अन्य Functional Task के लिए कर सकते हैं.

FAQ:

Which is the best wireless mouse or normal mouse?

Q: Which one is better: A wireless mouse or a Wired Mouse?

Ans: कौन सा Mouse आपके लिए बेहतर है यह आपके Use पर निर्भर करता है.  यदि आप Desktop PC, Workstation , Server PC के लिए Mouse खरीद रहें हैं तो Wired Mouse आपके लिए सही रहेगा. और अगर आप Mouse का प्रयोग अपने Computer , Laptop से थोड़ी दुरी पर बैठकर करना चाहते हैं तो आपके लिए निसंकोच Wireless Mouse बेहतर रहेगा.

Q2: How to choose the right wireless mouse for your needs?

Ans: It depends on your work or your working style. Some important points to consider are Price, Design, Battery Life, Range, and Weight.

 

 

Leave a Comment

Share
Share