अगर आप कम्प्यूटर के स्टूडेंट् या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जयादा इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको 20 Basic Computer Keyboard Shortcuts Keys बताने वाले हूँ जिससे आपका कीमती समय और एनर्जी दोनों बचने वाला है.
मैं आपको कुछ ऐसे Keyboard Shortcut Keys बताने वाला जिसकी हमे अकसर जरूरत पड़ती है. आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो सायद इन Computer Shortcut Keys का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आप में ही से बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जिन्हे इन Shortcut Keys के बारे में बिलकुल भी नॉलेज नहीं लोगी।
Basic Computer Keyboard Shortcuts Keys List
Window + D: आप इस Shortcut keys की मदद से किसी भी ओपन सॉफ्टवेयर को मिनीमाइज करके डायरेक्टली डेस्कटॉप पर पहुंच सकते है. अगर आपको उस एप्लीकेशन को दुबारा ओपन करना है तो आपको फिर से Window+ D key की सहायता लेनी पड़ेगी।
Window + W: आप इस शॉर्टकट कीय की मदद से अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ भी ड्रा कर सकते है.
Window + R: इस शॉर्टकट कीय की मदद से आप रन कमांड ओपन करके किसी भी एप्लीकेशन को स्टार्ट कर सकते है.
Window + G: इस शॉर्टकट key के हेल्प से आप अपने कंप्यूटर के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है.
Window + ; : अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या फिर नोटपैड पर कुछ लिख रहे है और आपका इमोजी इन्सर्ट करने का मन किया तो आप इस शॉर्टकट कीय का इस्तेमाल कर सकते है. ये फीचर आपको विंडोज 10 और windows 11 में ही मिलेगा।
Read more: What is Python In Hindi?
Window + V: आप इस शॉर्टकट कीय की मदद से Windows का क्लिपबोर्ड ओपन कर सकते है.
Ctrl + C: आप इस शॉर्टकट के के सहायता से कुछ भी अपने क्लिपबोर्ड में कॉपी कर सकते है.
Ctrl + V: हम इस शॉर्टकट कीय का इस्तेमाल कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए करते है.
Window + + key : इस Basic Computer shortcuts keys के हेल्प से आप अपने डेस्कटॉप के किसी भी पार्ट को ज़ूम कर सकते है.
Window + – key : इस शॉर्टकट कीय का इस्तेमाल हम ज़ूम आउट के लिए करते है.
Window + Tab key: इस शॉर्टकट कीय के मदद से आप आसानी से एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्विच कर सकते है.
Ctrl + D: इस शॉर्टकट कीय की मदद से हम किसी भी इमेज या शेप को डुप्लीकेट कर सकते है.
Ctrl + F: आप इस शॉर्टकट की हेल्प से किसी डॉक्यूमेंट में पर्टिकुलर वर्ड फाइंड कर सकते है.
Ctrl + G: इस शॉर्टकट की हेल्प से आप एक पेज से दूसरे पेज में जम्प कर सकते है.
Ctrl + S: इस शॉर्टकट कीय के हेल्प से आप अपने फाइल को सेव कर सकते है.
Ctrl + O: एक्सिस्टिंग फाइल को ओपन करने के लिए आप इस शॉर्टकट का यूज़ कर सकते है.
Ctrl + W: इस शॉर्टकट कीय की मदद से आप किसी ओपेनेड डॉक्यूमेंट को क्लोज कर सकते है.
Ctrl + P: इस शॉर्टकट कीय की मदद से हम किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते है.
Alt + F4: किसी सॉफ्टवेयर को बंद करने के लिए आप इस शॉर्टकट कीय का इस्तेमाल कर सकते है.
तो कैसी लगी आपको ये Basic Computer Keyboard Shortcuts Keys? अगर अच्छी लगी है तो प्लीज कमेंट करके हमे जरूर बताये।
Read more articles: Computer Mouse Facts In Hindi