16 Most Useful Chrome Shortcut Keys: दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Google chrome के कुछ shortcut keys के बारे में बताऊंगा जिससे आपका समय और एनर्जी दोनों बचने वाला है. अगर आपको Google chrome के ये shortcut keys पहले से पता है तो आप इस पोस्ट को स्किप कर सकते है लेकिन अगर आपको इन शॉर्टकट कीस के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है तो इस पोस्ट को सुरु से अंत तक ज़रूर पढ़े.
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने Google chrome के 16 अलग अलग सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Shortcut keys की सूचि तैयार की है जिसे आप पीडीऍफ़ (PDF) के फॉर्म में डाउनलोड करके भी पढ़ सकते है.
आईए इन chrome shortcut keys को एक-एक कर के विस्तार से देखते है.
Chrome Shortcut Keys Full List
-
नई टैब (New Tab) ओपन करने के लिए:
किसी भी web browser पर नया टैब ओपन करने का shortcut key Ctrl + T है. Ctrl + T shortcut key की मदद से आप Google chrome या दूसरे वेब ब्राउज़र पर एक से ज्यादा टैब ओपन करके यूज़ कर सकते है.
-
प्रेजेंट टैब (Present Tab) को बंद करने लिए:
अगर आप Google Chrome में प्रेजेंट टैब (Present tab) को काम में लेने के बाद बंद करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट की Ctrl + W है.
-
क्लोज टैब (Closed tab) को ओपन करने के लिए:
आपके द्वारा बंद किये गए टैब को दुबारा से खोलने का शॉर्टकट की Ctrl + Shift + T है.
-
ओपन टैब (Open Tab) में स्विच करने के लिए:
अगर आपने ब्राउज़र में एक से ज्यादा टैब खोल रखा है और उनके बिच बार-बार स्विच करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट Ctrl+Tab है.
-
न्यू विंडो (New Window) ओपन करने के लिए:
Google chrome या किसी दूसरे वेब ब्राउज़र में न्यू विंडो ओपन करने का शॉर्टकट की Ctrl + N है.
-
प्रेजेंट ब्राउज़र (Present Browser) को क्लोज करने के लिए:
प्रेजेंट वेब ब्राउज़र को बंद करने का शॉर्टकट की Alt + F4 है.
-
होम पेज (Home Page) ओपन करने के लिए:
अगर आप गूगल क्रोम के होम पेज को ओपन करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट Alt + Home है.
-
पीछे जाने के लिए:
पीछे जाने के लिए शॉर्टकट की backspace है. इसके अलावा अगर आप चाहे तो पीछे जाने के लिए Alt + left arrow का इस्तेमाल कर सकते है.
-
आगे जाने के लिए:
आगे जाने का शॉर्टकट की Alt+ Right arrow है.
-
वेब पेज रीलोड (Web Page Reload) करने के लिए:
अगर आप वेब पेज को दुबारा से रीलोड करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट की Ctrl + R है.
-
वेब पेज रीलोड रोकने के लिए:
अगर आप वेब पेज के लोडिंग को स्टॉप करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट की esc है.
-
वेब पेज प्रिंट करने के लिए:
वेब पेज प्रिंट करने का शॉर्टकट की Ctrl+P है.
-
वेब पेज को सेव करने के लिए:
अगर आप गूगल क्रोम पर मौजूद किसी भी web page को अपने कंप्यूटर में सेव करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट की Ctrl + S है.
-
ब्राउज़र हिस्ट्री (Browser history) ओपन करने के लिए:
गूगल क्रोम के ब्राउज हिस्ट्री को ओपन करने का शॉर्टकट की Ctrl + H है.
-
वेब पेज पर कुछ सर्च करने के लिए:
अगर आप किसी वेब पेज पर कुछ search करना चाह रहे है तो उसका शॉर्टकट की Ctrl + F है.
-
डाउनलोड हिस्ट्री (Download History) को ओपन करने के लिए:
गूगल क्रोम के डाउनलोड हिस्ट्री को ओपन करने का शॉर्टकट की Ctrl + J है. इस शॉर्टकट की को दबाते ही आप ये देख पाएंगे की अभी तक आपने अपने browser से क्या-क्या download किया है.
दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Google chrome के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले shortcut keys के बारे में पढ़ा. अगर आपको इन chrome shortcut keys से जुडी कोई भी प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके में जरूर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इन Chrome shortcut keys के बारे में जान सके और इनका इस्तेमाल कर सके.
Read more:
- 12 Most Useful Gmail Shortcut Keys
- 15 Amazing YouTube Keyboard Shortcuts In Hindi
- 7 Important Computer Keyboard Shortcuts