Computer अथवा Mobile में Screenshot कैसे लेते है ? 4 जबरदस्त तरीके।

 क्या आपको पता है की हम अपने  कंप्यूटर में Screenshot कैसे लेते है? अगर आपको इसकी जानकारी है तो आप बिलकुल इस पोस्ट को Skip कर सकते हैं. हाँ !!! अगर इसकी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज के इस Post में हम काफी विस्तार से सिखने एवं समझने वाले है कि Computer / Desktop PC or Laptop  में Screenshot कैसे लें.

दोस्तों वैसे तो हम अपने दिन का सबसे ज्यादा समय Computer अथवा Mobile पर व्यतीत करते हैं. ऐसे में हमे अक्सहर स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ती रहती है इसलिए इसकी जानकारी होना जरुरी है. 

What is a Computer/Laptop/Mobile  Screen Shot?

Computer/Laptop या Mobile के Display Screen को Capture करना अथवा उसका Picture बनाना ही Screenshot कहलाता है. मान लीजिये आप किसी Computer पर कार्य कर रहे हैं और Evidence (प्रमाण ) के रूप में आप अपने कार्य का Picture निकालना चाहते हैं. तब आप अपने computer के screen पर जो चल रहा है उसे Picture के रूप में Capture / screenshot लेना होगा /लेते हैं. 

What is the use of Screenshots? 

  • Computer / Laptop / Mobile के Screen को Picture के रूप में रख पाना. 
  • Evidence के तौर पर किसी से Screen का Picture Share करना. 

दोस्तों Screenshot  लेकर हम अपनी Device जैसे  कंप्यूटर या मोबाइल पर दर्शाये गए चीजों को Directly  एक Image के Format में Gallery अथवा Drive में Save कर सकते है.

किसी भी मोबाइल पर स्क्रीनशॉट लेना कंप्यूटर के मुकाबले काफी आसान होता है क्यूंकि कंप्यूटर  में स्क्रीनशॉट लेने के बाद हमे उसे सेव भी करना होता है जबकि मोबाइल पर स्क्रीनशॉट इमेज खुद ब खुद गैलरी में सेव हो  जाती है.

दोस्तों हम में से लगभग सभी लोग Computer / Mobile  पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते है ,लेकिन कई लोगो को ये नहीं पता की किस तरह से  Screenshot लिया जाय। आज हम  इस आर्टिकल में आप लोगों से कुछ तरीके बताने वाला हूँ  जिससे आप अपने  कंप्यूटर / मोबाइल / लैपटॉप सिस्टम में बड़े आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है. लेकिन हाँ  इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा. 

सबसे पहले Mobile में Screenshot कैसे लें :-

Android Mobile में Screenshot लेना मुझे ज्यादा आसान लगता है। निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले मोबाइल में वह स्क्रीन खोले जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है.
  • अब अपने मोबाइल का Power Button और आवाज (Audio) कम करने वाला बटन साथ में दबाएं। 
  • जैसे ही आप ऐसे करेंगे मोबाइल के उस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट बन जाता है और आटोमेटिक गैलरी में सेव हो जाता है. 
  • अगर यह Method आपके Mobile में कार्य नहीं करता है तो – Power का बटन कुछ Second के लिए दबा कर रखें और फिर वंहा पर आपको स्क्रीनशॉट का option दिखेगा उसकी मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. 
  • यदि ऊपर के दोनों ही method कार्य न करें तो फिर आपको अपने मोबाइल का manual पढ़ना होगा या Customer care से बात करना होगा.

Computer / Laptop  में Screenshot  कैसे लेते है?

Computer / Laptop में Screenshot – 

किसी  भी कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का सबसे पहला और बढ़िया  तरीका है “Shortcut Keys”  ।  जी हाँ  दोस्तों  अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप shortcut keys का इस्तेमाल कर सकते है.  

आप अपने कीबोर्ड ( Keyboard / Keypad )  से ( Window button +  Prt sc ) key  दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते है। जैसे ही आप अपने keyboard से Window button press करने के बाद Prtsc ( Print Screen ) key  को Press करते है वैसे ही आपके स्क्रीन का स्क्रीनशॉट आपके My Computer के Document / Screenshot फोल्डर में  सेव हो जाता है.  इसे चेक करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है. 

Short Key से Screenshot लेना (स्टेप्स ) :-
  • सबसे पहले Window button  + Print screen  बटन Press करें.  
  • जैसे ही प्रेस करेंगे वैसे ही स्क्रीन शॉट कैप्चर हो जायेगा और आटोमेटिक Document/screenshot folder में सेव हो जायेगा.
  • यदि Save नहीं होता है तो आपको Paint Program ओपन करना होगा और Control + V करके Pest करना होगा. 
  • और अंतिम में Paint Program की मदद से आप स्क्रीन शॉट को सेव कर सकते हैं. 

Snipping Tool की मदद से Screenshot  लेना  :-

दोस्तों अपने Windows Computer में Snipping Tool की मदद से भी आप स्क्रीन को कैप्चर कर सकते हैं। और यह बहुत ही आसान और किफायती है. 

दोस्तों, अगर आप अपने Computer  में Window 7/8/10 अथवा 11 Operating system का इस्तेमाल करते हैं तो  वंहा पर आपको एक Inbuilt Application / Software /Tool  मिलेगा जिसका नाम  होगा Snipping Tool जिसकी मदद से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते  है. 

Snipping Tool से स्क्रीनशॉट कैसे ले :-
  • सबसे पहले आपको अपने विंडोज में जाकर  Snipping Tool को सर्च करना होगा।  जैसे ही आप ये सर्च करेंगे आपके सामने आपके स्क्रीन पर एक टूल मिल जायेगा।
  • अब आपको न्यू पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप न्यू पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आप स्क्रीन पर जिस Portion (हिस्से )  का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले। 
  • सेलेक्ट करने बाद सेव बटन दबाकर स्क्रीनशॉट सेव कर लें। . 

Prt sc और Paint Tool की मदद से स्क्रीनशॉट लेना :-

किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका है prt sc और Paint Tool .  जी है दोस्तों, आप इन दोनों के इस्तेमाल से भी अपने कंप्यूटर सिस्टम का स्क्रीनशॉट ले सकते है. 

सबसे पहले आपको prt sc की को दबाकर अपने स्क्रीन को  कॉपी कर लेना है. इसके बाद Microsoft Paint  में जाकर  उसे सेव कर देना है। 

Prt sc और Paint से Screenshot कैसे ले ?

  • आप Window Button +  prt sc बटन दबाकर अपने स्क्रीन को Copy / Capture कर लें.
  • इसके बाद Microsoft Paint में जाकर  Ctrl + V की मदद से Paste कर लें.
  • पेस्ट करने के बाद Ctrl + S  दबाकर उसे सेव कर लें. 

दोस्तों ऐसा ही आप Microsoft Word / PowerPoint / Excel में भी सेव कर सकते हैं. दोस्तों Screenshot लेने के लिए कई Paid Tools या software भी मिल जाते हैं. लेकिन मैं आपको Microsoft के free tools और इसके free तरीकों को ही Suggest करूँगा. 

दोस्तों अंत में – यह Article / Post कैसा लगा ? आपके लिए क्या वाकई में useful रहा ? अपने Comments के माध्यम से हमे जरूर बताएं. पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !!!!

Related Post:-

 

Leave a Comment