Computer या Laptop में Password कैसे लगाए | How to Set Password in Computer

नमस्कार दोस्तों, मैं सत्यम कुमार एक बार फिर से आप सब का स्वागत करता हूँ अपनी एक नई पोस्ट (Computer या Laptop में Password कैसे लगाए?) में. आज का ये पोस्ट security purpose से बहुत ज्यादा important है क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ की आप किस तरह से अपनी कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा सकते है.

जिस तरह से हमारे घर को सुरक्षित रखने का काम हमारे घर के दरवाज़े पर लगे ताले का होता है उसी तरीके से हमारे कंप्यूटर को सुरक्षित रखने का काम हमारे कंप्यूटर पर लगे पासवर्ड का होता है. 

अगर हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड सेट नहीं होगा तो कोई भी हमारे permission के बिना हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को यूज़ कर सकता है और उससे डाटा चोरी कर सकता है.

इन सभी प्रोब्लेम्स से बचने के लिए हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड सेट करते है जो सिर्फ हमे ही पता होता है.

computer-me-password-kaise-lagaye

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए?

हमे अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी होता है क्यूंकि अगर हमारा कंप्यूटर ऐसे ही ओपन रहता है तो कोई भी हमारे कंप्यूटर को यूज़ करके हमारे files और folders के साथ छेड़ छार कर सकता है.

कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगाना बहुत आसान काम है. पासवर्ड लगाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

Computer में Password कैसे लगाए?

  • सबसे पहले आपको अपने keyboard से Window + R key को एक साथ प्रेस करना है. इसे एक साथ प्रेस करते ही आपके desktop के left side में एक पैनल ओपन जाएगा.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • अगले  स्टेप में आपको ‘control panel’ लिख कर ‘Ok’ पर क्लिक कर देना है.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • ‘OK’ करने के बाद आपके सामने कण्ट्रोल पैनल का पेज ओपन हो जाता है. तो यँहा पर आपको राइट साइड में ‘User account’ का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा. इस पर क्लिक कर दे.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • इस स्टेप में आपको ‘User account’ पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने आपका पूरा profile ओपन हो जाता है.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • अगले स्टेप में आपको “make changes to my account PC settings” पर click करना है.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • अब आपके सामने settings का पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज में आपको “sign in options” पर क्लिक कर देना है.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • फिर आपको “add password” पर क्लिक करना है. पासवर्ड एंटर करने  बाद ‘Next’ पर क्लिक कर दे.

Computer या Laptop  में Password कैसे लगाए

  • लास्ट स्टेप में आपको ‘finish’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

 

इस तरीके से आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड सक्सेस्स्फुल्ली सेट हो जाता है.

आशा करता हूँ की इस पोस्ट(Computer या Laptop में Password कैसे लगाए) को पढ़ कर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगाना आ गया होगा. अगर आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने में कोई प्रॉब्लम होता है तो कमेंट करके ज़रूर पूछे.

और भी पढ़े:  How to Make Strong Password – मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये?

 

Leave a Comment