कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे (2 Best Methods)

दोस्तों क्या आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में @ (at the rate) सिंबल लिखना नहीं आता है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आज के इस पोस्ट (कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे ) में मैं आपको सिखाऊंगा की कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे.

@ एक बहुत ही important symbol है जिसका इस्तेमाल किसी को टैग करने के लिए या email address लिखने में सबसे ज्यादा किया जाता है. इस सिंबल को computer या laptop में लिखने के लिए दो तरीके है. अगर आप इन तरीको को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.


कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे?

सबसे पहले मैं आपको @ सिंबल Windows में लिखना सिखाऊंगा.

कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे

विंडोज में @ कैसे लिखे?

Windows में @ सिंबल लिखने के दो तरीके है-

  1. कीबोर्ड की मदद से
  2. ऑन स्क्रीन कीबोर्ड (On screen keyboard) की मदद से

कीबोर्ड की मदद से:

दोस्तों, ज्यादा तर लोग typing करने के लिए QWERTY keyboad का इस्तेमाल करते है. इस कीबोर्ड की मदद से @ लिखना बहुत आसान है.

@ लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड से Shift button प्रेस करना है फिर उसके बाद बिना Shift बटन को छोड़े 2 numeric key को प्रेस करना है. इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में @ लिख पाएंगे.

ऑन स्क्रीन कीबोर्ड की मदद से:

computer me @ kaise likhe

ऑन स्क्रीन कीबोर्ड (On screen keyboard) की मदद से @ लिखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको अपने laptop में ऑन स्क्रीन कीबोर्ड ओपन कर लेना है.
  • फिर उसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे keyboard में माउस की मदद से Shift button प्रेस करना है फिर उसके बाद माउस से ही 2 numeric key पर क्लिक करना है.
  • इस तरीके से आपके कंप्यूटर पर @ लिख सकते है.

मैकबुक में @ कैसे लिखे?

मैकबुक या मैकबुक प्रो में अमेरिकन कीबोर्ड यानी की QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इस टाइप के कीबोर्ड से @ लिखने के लिए shift + 2 की को एक साथ दबाये.


आशा है दोस्तों आपको ये पोस्ट पढ़ कर कंप्यूटर या लैपटॉप में @ कैसे लिखे पता चल गया होगा. अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो कमेंट करके हमसे ज़रूर पूछे.

इसके अलावा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करे.


More Articles:


 

Leave a Comment