कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं?

कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं – दोस्तों, इस पोस्ट से आप जानेंगे की लैपटॉप या कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाया जाता है. अगर आपको पहले से computer में folder बनाना आता है तो आप इस पोस्ट को स्किप कर सकते है. लेकिन अगर आप एक new computer user है और आपको फोल्डर बनाना नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को बिना एक भी लाइन स्किप किये हुए अंत तक पढ़े.

कंप्यूटर या लैपटॉप में पर्सनल डाटा जैसे की movies, songs, files आदि को स्टोर करने के लिए folder बनाया जाता है. इन folder को आप अपने अनुशार नाम दे सकते है और उसमे अपनी ज़रुरत के हिसाब से चीजों को स्टोर कर सकते है.

इस पोस्ट (कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं) में मैं आपको एक एक करके Windows और Mac OS दोनों में फोल्डर बनाना सिखाऊंगा. साथ में मैं आपको फोल्डर बनाने के लिए shortcut keys भी बताऊंगा जिससे आपका समय बच पायेगा.


कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं?

कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं

Computer या laptop में फोल्डर बनाना बहुत आसान काम है. इसे आप 1 मिनट के अंदर ही अपने कंप्यूटर में बना सकते है.

विंडोज में फोल्डर कैसे बनाए?

विंडोज में फोल्डर बनाने के तीन तरीके है :

  1. माउस के इस्तेमाल से
  2. Shortcut keys की मदद से
  3. कमांड प्रोम्पट (command prompt) की मदद से

आईए इन सभी methods को एक एक करके विस्तार से सीखते है.

[1]. माउस के इस्तेमाल से

माउस के इस्तेमाल से folder बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले, आप अपने computer में उस जगह जाए जँहा पर आप folder बनाना चाहते है.
  • उस जगह पर पहुंचने के बाद माउस से राइट क्लिक (Right click) करे.
  • फिर new पर क्लिक करे.
  • इसके बाद फोल्डर ऑप्शन (Floder) पर क्लिक करे.

computer me folder kaise banaye

  • इस तरीके से आपके कंप्यूटर में New folder के नाम से एक नया फोल्डर बन जायेगा. इस फोल्डर का नाम बदलने के लिए उस पर right click करे.
  • फिर उसके बाद रीनेम (Rename) पर क्लिक करे.

computer me folder kaise banaye

  • अब फोल्डर का नया नाम लिख कर enter button दबाये. अब आपका फोल्डर बन कर तैयार है.

[2]. शॉर्टकट की की मदद से

अगर आप चाहे तो आप shortcut key की मदद से भी नया फोल्डर बना सकते है. Windows में फोल्डर बनाने का shortcut key Ctrl + Shift + N होता है. Shortcut key की मदद से folder बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले उस जगह पर जाए जंहा पर folder बनाना है.
  • फिर उसके बाद, keyboard से Ctrl + Shift + N key एक साथ प्रेस करे.
  • अब folder का नाम लिखे और enter button दबाये.

[3]. कमांड प्रोम्पट की मदद से

कमांड प्रोम्पट (command prompt) से फोल्डर बनाना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में command prompt ओपन कर ले. फिर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  •  कमांड प्रोम्पट (Command prompt) ओपन करने के बाद “cd..” कमांड टाइप करके enter button दबाये.
  • फिर ड्राइव का नाम लिखे जँहा पर आप new folder बनाना चाहते है. नाम लिखने के बाद एक कोलन (:) देकर enter button प्रेस करे.
  • अब md कमांड टाइप करके नई फोल्डर का नाम लिखे. फिर enter button प्रेस करे. इस तरीके से आपके बताई गई location पर एक नया फोल्डर बन जायेगा.

Example:

C:\Users>cd..

C:\>f:

F:\>md new folder name

कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं ?


Note:  ऊपर दिए गए example में f की जगह अपने अनुशार drive का काम लिखे और new folder name की जगह नया फोल्डर का नाम लिखे.


मैक में फोल्डर कैसे बनाये?

एप्पल के मैक या मैकबुक प्रो में फोल्डर बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • सबसे पहले जँहा पर आपको फोल्डर बनाना है वँहा राइट क्लिक (Right click) करे.
  • फिर उसके बाद न्यू फोल्डर (New Folder) पर क्लिक करे.
  • फिर उस folder का नाम लिख कर Enter button प्रेस कर दे. इस तरीके से आप Mac operating system वाले  devices में भी फोल्डर बना सकते है.

आशा है दोस्तों आपको इस पोस्ट (कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं) को पढ़ कर कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं सवाल का जवाब मिल गया होगा. अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके हमसे ज़रूर पूछे.

साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करे ताकि जिनको भी कंप्यूटर में फोल्डर बनाना नहीं आता है वो सिख सके.


Read more:

 

Visited 6 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners