Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – Best Method Without Internet

यदि आपके कंप्यूटर में Windows 10 या 11 installed है और आपको आवश्कता है offline Hindi typing tool की. यानी आप हिंदी भाषा में कोई file या document तैयार करना चाहते है लेकिन आपको हिंदी टाइप करने का आसान तरीका नहीं पता. तो इस पोस्ट (Computer me Hindi typing kaise kare?) को सुरु से अंत बिना skip किये हुए जरूर पढ़े.

आज के इस पोस्ट (Computer me Hindi typing kaise kare?) में मैं बात करने वाला हूँ एक ऐसे सेटिंग की जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Hindi typing कर सकेंगे वो भी बिना internet के.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

केवल हिंदी ही नहीं बल्कि आप अन्य दूसरी भाषा में भी टाइपिंग कर सकेंगे इस सेटिंग की हेल्प से.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare :

Computer me Hindi typing करने के लिए इस आर्टिकल में बताये गए setting को अपने computer या laptop में करे.
जब आप इस सेटिंग को अपने कंप्यूटर में करेंगे उस समय आपका device इंटरनेट से connect होना चाहिए क्यूंकि ये सेटिंग enable होते समय आपके कंप्यूटर में कुछ फाइल्स download करती है.
एक बार जब सारे files download हो जाये उसके बाद आपको internet की कही पर भी कोई ज़रुरत नहीं पड़ने वाली है.
अगर एक बार ये सेटिंग आपके कंप्यूटर में सफलता पूर्वक हो जाता है तो आप अपने कंप्यूटर में हिंदी या कोई दूसरी भाषा में typing बिना internet के कर सकेंगे.

विंडोज 10 में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Start button पर क्लिक करना है. यंहा पर आपको power button के ऊपर setting का option दिखाई देगा.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • Settings पर क्लिक कर देना है. आपके सामने सेटिंग का पैनल खुल जाएगा.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • Setting panel में आपको time and language पर क्लिक कर देना है.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • इसके बाद left side में दिख रहे चार options में से language पर क्लिक कर दे.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • यंहा पर आपको preferred language select करने का ऑप्शन दिख रहा होगा.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • हिंदी या कोई दूसरी भाषा को इस्तेमाल में लेने के लिए add a language पर क्लिक कर दे.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • फिर हिंदी भाषा सेलेक्ट करने के बाद next पर क्लिक कर दे.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

  • फिर आपको install पर क्लिक कर देना है.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

इस तरह से आपके कंप्यूटर में हिंदी install हो जाता है. अब आप हिंदी में टाइप करने के लिए निचे दिए गए final steps को फॉलो करे.
  • Preferred language में हिंदी पर क्लिक कर दे.
  • फिर आपको options पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद निचे की तरफ स्क्रॉल करना है आपको Add a keyboard का option दिख रहा होगा. उस पर क्लिक कर दे.
  • यंहा से आपको Hindi phonetic का चयन कर लेना है.
  • थोड़ी देर इंतज़ार करने के बाद, आपके कंप्यूटर के keyboard वाले सेक्शन में हिंदी भाषा का option दिखने लगेगा.

इस तरह से Windows 10 में Hindi typing keyboard install हो जाता है. टाइप करते वक़त आपको task bar में जाकर हिंदी भाषा सेलेक्ट करना होगा.

विंडोज 11  में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

यदि आपके कंप्यूटर में Windows 11 installed है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करना है.
  • सबसे पहले Start button पर क्लिक करना है.
  • फिर setting में जा कर time and language पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपको language and region पर क्लिक करना है.
  • Preferred language में जाने के बाद add a language पर क्लिक कर के हिंदी भाषा को add कर दे.
  • इसके बाद आपको हिंदी के बगल में 3 dots देखने को मिलेंगे, उस पर क्लिक कर देना है. उस पर क्लिक करने के बाद language option पर जाना है.
  • फिर आपको installed keyboard में जाकर add a keyboard पर क्लिक करना है.
  • वँहा पर आपके सामने कुछ options आयेंगे उस में से Hindi phonetic पर क्लिक कर देना है.
अब टाइपिंग करते वक़्त आपको Task bar में जाकर Hindi language select करना होगा. इस तरह से आप Windows 11 में Hindi typing कर सकेंगे वो भी बिना इंटरनेट के.

कुछ जरूरी सवाल:

 

  • कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे (Computer Me Hindi Typing Kaise Kare)?

कंप्यूटर में Hindi typing करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में Hindi Keyboard Install कर सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो Google Input Tool का भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने के लिए Google Input Tool का इस्तेमाल करे.
  • हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे?

हिंदी टाइपिंग सिखने के लिए आप कोई कोर्स purchase कर सकते है.
  • जल्दी जल्दी टाइपिंग कैसे करे?

जल्दी जल्दी टाइपिंग करने के लिए डेली एक से दो घण्टा टाइपिंग प्रैक्टिस करे. इसके अलावा keyboard के shortcuts याद करके रखे.

Leave a Comment