दोस्तों आज मैं अपने Computer में Internet Explorer में एक Software Download करने की कोशिश कर रहा था तभी मुझे निचे दिया हुआ Error सामने आया . मैं थोड़ा सा परेशान जरूर हुआ , लेकिन मुझे पता है कि हर समस्या का समाधान है . इसलिए मैं अपनी समस्या को लेकर R & D करने लगा .
Error : Your current security settings do not allow this file to be downloaded.
दोस्तों मेरा मानना है कि कभी भी किसी भी समस्या से घबराना नहीं चाहिए बल्कि समस्या का समाधान खोजना चाहिए . मैंने वही किया और अंततः इस समस्या का Solution निकाल ही लिया। दोस्तों इस Error का Solution निचे Step by step दिया हुआ है.
Solution :-
दोस्तों इस Error का Solution यह है कि हमे Internet Explorer में Security Settings में Changes करना होगा।
Steps
-
- Internet Explorer को Open करें .
- Click on Tools ( ऊपर दाएं तरफ ) or Press Alt + X ( यह Internet Explorer में Tools Settings को Open करना का Shortcut है )
- Click on Internet Options.
- Click on the Security Tab .
- Choose the Internet in Zone .
- Click on the Custom Level.
- Go scroll down & chose Downloads
- Select File Download & click on Enable button .
Now finally Click OK & Apply these settings .
Refer Attached Picture –
दोस्तों इस तरह की सेटिंग Internet Explorer में करके आप Files अथवा Software को Download कर सकते हैं।
दोस्तों अगर सचमुच यह Article आपके लिए फायदेमंद रहा हो तो, हमे अपने comments के माध्यम से जरूर बताएं और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
धन्यवाद !!!!