10 Best Features Of Python In Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Python से related सेकंड आर्टिकल (Features Of Python In Hindi) में. इस पोस्ट में मैं आपके साथ Python Programming Language के 10 ऐसे Features शेयर करने वाला हु जो इसे दूसरे Programming Language से अलग बनता है.

Features Of Python In Hindi

Features Of Python In Hindi

Python Kya Hai

पाइथन एक High Level, Object Oriented, Open Source प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल हम वेबसाइट डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग इत्यादि चीजों में करते है. ये एक पावरफुल लैंग्वेज है जिसको समझना और कोड करना बहुत आसान है. 

पाइथन का अविष्कार Guido Van Rossum के द्वारा 1989 में किया गया था. पाइथन दुनिया में सबसे जयादा इस्तेमाल किये जाने वाला Programming Language भी है क्यूंकि इसकी मदद से हम किसी भी सॉफ्टवेयर या टूल को बहुत कम समाये में आसानी से बना सकते है.

अगर आप इस Python Programming Language के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप हमारा Article1 पढ़ सकते है.

Key Features Of Python

  • Easy To Code: 

पाइथन एक high level programming language है जिसको सीखना और समझना दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले बहुत आसान एवं सरल है.

  • Easy Syntax: 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के सिंटेक्स सिंपल इंग्लिश वर्ड्स होते है इसलिए उन्हें याद रखना बहुत आसान होता है.

  • Open Source: 

पाइथन को हम फ्री में  इंटरनेट से डाउनलोड करके अपने सिस्टम में use कर सकते है.

  • Cross-Platform Language: 

पाइथन एक portable programming language है जिसे हम किसी भी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows, Linux, Mac OS, Unix etc) में आसानी से run और execute कर सकते है.

  • Large Number Of Libraries:

पाइथन में आपको ढेर सारी libraries देखने को मिल जाती है जिसकी वजह से आपको किसी specific code को अलग से लिखना नहीं पड़ता है.

  • Object-Oriented: 

पाइथन में आप दूसरे प्रोग्रामिंग की तरह Class और Object का इस्तेमाल कर सकते है.

  • Extendable: 

पाइथन को हम अन्य दूर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की C, C++, और Java के साथ integrate कर सकते है.

  • High Level: 

पाइथन एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.

  • Interpreted: 

पाइथन एक इंटरप्रेटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके कोड को रन करने से पहले कम्पाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

  • Free To Use: 

पाइथन को हम इसके official website से फ्री में डाउनलोड कर सकते है. इसके यूज़ के हमे कोई लाइसेंस या फिर कीय परचेस करने की ज़रुरत नहीं पड़ती है.

Leave a Comment