दोस्तों क्या आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Gmail के shortcuts वर्क नहीं कर रहे है? अगर हाँ, तो घबराने की बात नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट (Fix: Gmail Keyboard Shortcuts Not Working) में मैं आपको डिटेल में बताऊंगा की आप इस प्रॉब्लम को कैसे अपने computer या laptop में फिक्स कर सकते है? कौन कौन से स्टेप्स है जिनको फॉलो करने से ये प्रॉब्लम ख़तम हो जायेगा और आप अपने कंप्यूटर के इन shortcut keys को यूज़ कर पाएंगे.
सबसे पहले मैं आपको बतादूँ की ये कोई प्रॉब्लम नहीं. जब आप Gmail अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूज़ करते है तो पहले से ही आपके कंप्यूटर में ये shortcut keys बंद होते है. इन्हे यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको इन्हे अपने सिस्टम में इनेबल (enable) करना होता है तब जाकर आप इन शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल कर पाते है.
इन शॉर्टकट कीस (shortcut keys) को इनेबल करने के लिए आपको अपने Gmail account के सेटिंग में जाकर कुछ चंगेस करने होंगे जिसके बाद ये shortcut keys आपके कंप्यूटर में वर्क करने लगेंगे. इस सेटिंग को करने के लिए इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को सही क्रम में फॉलो करना होगा.
Fix: Gmail Keyboard Shortcuts Not Working
-
जीमेल खोल ले:
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Gmail खोल ले. उसके बाद आपके स्क्रीन के राइट साइड (right side) में दिख रहे सेटिंग (setting⚙️) के बटन पर क्लिक करे.
-
सी आल सेटिंग्स पर क्लिक करे:
जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करते है आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे. Quick सेटिंग के निचे आपको सी आल सेटिंग्स (See all settings) का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे.
-
कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऑन करे:
सी आल सेटिंग (See all settings) पर क्लिक करने के बाद जनरल टैब (General tab) पर क्लिक करे. फिर उसके बाद निचे स्क्रॉल करके कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऑन (keyboard shortcuts on) करे.
इस तरीके से आपके Gmail के shortcuts ऑन (on) हो जायेंगे. इसके बाद आप जीमेल के shortcuts को यूज़ कर सकते है. फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम है इसके अलावा (Fix: Gmail Keyboard Shortcuts Not Working) तो कमेंट करके हमे ज़रूर बताये.
Read more:
- How to Record Computer and Laptop Screen For Free?
- How to setup email forwarding in Gmail ?
- Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – Best Method Without Internet