Heading Tags in HTML

दोस्तों आज के इस छोटे से लेख में हम HTML(Hyper Text Markup Language) के Heading Tags के बारे में जानने वाले है. अगर आपको HTML Heading Tags के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक ज़रूर पढ़े –

heading tags in html
Heading Tags in HTML

Heading Tags in HTML

Heading Tags का इस्तेमाल Webpage पर Headings या Subheadings दर्शाने के लिए किया जाता है. जब हम किसी भी Text को Heading Tag के अंदर लिखते है तो उसका Size और Boldness दोनों बढ़ जाता है. HTML के अंदर कुल 6 तरह के Heading Tags होते है. इन Heading Tags का इस्तेमाल उनकी ज़रुरत के हिसाब से किया जाता है.

HTML में h1, h2, h3, h4, h5, और h6 Heading Tags कहलाते है. इन सभी Tags में से h1 Tag सबसे बड़ा Heading Tag है वंही h6 सबसे छोटा है.

  • h1 टैग वेब पेज में Main Heading बनाने के लिए किया जाता है. इसका साइज सभी Heading टैग्स में से सबसे बड़ा है.
  • h2  टैग Subheading बनाने के लिए किया जाता है. अगर Subheading के अंदर और भी Subheadings है तो हम h3, h4 और h5 टैग्स का इस्तेमाल करते है.
  • अगर हमे छोटा हैडिंग बनाना होता है तो हम h6 टैग का इस्तेमाल करते है.
  • h1, h2 और h3 टैग्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
  • Heading Tags सर्च इंजन को Website के कंटेंट और स्ट्रक्चर को समझने में मदद करते है.
  • Website के SEO में Heading Tags महत्पूर्ण भूमिका निभाते है.
  • हमे एक Website के अंदर एक ही h1 Tag का इस्तेमाल करना चाहिए।

Heading Tags का syntax:

<h1> Heading Tag 1 </h1>
<h2> Heading Tag 2 </h3>
<h3> Heading Tag 3 </h3>
<h4> Heading Tag 4 </h4>
<h5> Heading Tag 5 </h5>
<h6> Heading Tag 6 </h6>

Example:

heading tags in HTML
Heading tags in HTML

अगर आपको Heading Tags in HTML अच्छे से समझ आ गया ही तो आप इसका प्रैक्टिस Visual Studio Code पर जा कर सकते है.

 

Leave a Comment