6 Reasons How Linux is better than Windows in Hindi?

हैल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 6 reasons देने वाले है जिससे आपको ये क्लियर हो जाएगा How Linux is better than windows.

ऐसे तो दुनिया में सबसे जयादा यूज़ होने वाला operating system Windows है. लेकिन ऐसी बहुत सारी जगह है जंहा पर हम Windows के बजाये Linux Operating System का इस्तेमाल करते है. बहुत सारी कम्पनिया अपने development के लिए Windows का नहीं Linux Operating System का यूज़ करती है.

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारे जगहों पर विंडोज को आउट परफॉर्म करता है यानि उससे बेहतर साबित होता है.

आज के इस पोस्ट में आपको 6 रीज़न देखने को मिलने वाले है जिससे आपको समझ में आ जायेगा की किस तरह से लिनक्स एक बेटर ऑपरेटिंग सिस्टम है as compared to windows.

How Linux Is Better Than Windows In Hindi?

how linux is better than windows

What is an operating system in Hindi?

Operating System एक system software होता है जिसे हम शॉर्ट में OS भी बोलते है. ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच में होने वाले सभी कामो को संचालित करता है.
 Operating System एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो यूजर और कंप्यूटर के बिच में interface प्रदान करता है जिससे यूजर कंप्यूटर के साथ आसानी से कम्यूनिकेट और इंटरैक्ट कर पता है. Operating system के बिना हम किसी भी कंप्यूटर के प्रोग्राम्स और ऍप्लिकेशन्स को रन नहीं कर सकते है. हमारे कंप्यूटर में लोड होने वाला सबसे पहला प्रोग्राम OS(Operating System) होता है.
ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच में पुल की तरह काम करता है ताकि ये दोनों एक दूसरे के साथ सही से इंटरैक्ट कर सके.

Examples Of Operating System

कुछ प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम :
  • Windows
  • Mac OS
  • Linux
  • Android
  • Ubuntu
  • iOS
  • MS DOS
  • Symbian OS

Function Of Operating System

Operating system की मुख्य दो function होते है :
  • यूजर को सिस्टम के साथ कम्यूनिकेट करवाना.
  • हार्डवेयर को मैनेज करना.
इसके अलावा ये और भी तरह के कामो को करने में सक्षम है जैसे की
  • Memory Management
  • Processor Management
  • Device Management
  • File Management
  • System Security

Linux Better Than Windows

  • Linux Free और open source है यानि Windows की तरह इसके यूज़ के लिए आपको कोई license या key नहीं लेनी पड़ती है. लिनक्स को हम फ्री में इंटरनेट से डाउनलोड करके अपने सिस्टम में यूज़ कर सकते है.
  • Linux की performance विंडोज के comparison में बहुत अच्छी है. बहुत सारे टेस्ट में Linux ने Windows 8 ,Windows 10 और यंहा तक की Windows 11 को धूल चटा रखी है.
  • विंडोज के comparison में लिनक्स lightweight और less resource heavy होता है.
  • Linux को उसकी ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है. जब हम अपने  सिस्टम में  विंडोज इनस्टॉल करते है तो उसके साथ हमे एंटीवायरस भी इनस्टॉल करना पड़ता है लेकिन  ये ज़रुरत लिनक्स में नहीं पड़ती है.
  • लिनक्स के अंदर हर एक छोटी से  छोटी चीज customizable होती है यानि आप हर एक चीज को अपने हिसाब कस्टमाइज और चेंज कर सकते है.
  • अगर आप एक नए प्रोग्रामर या फिर एक नए यूजर हैं तो लिनक्स आपको एक स्ट्रांग कम्युनिटी और सपोर्ट प्रदान करता है जिससे आपका एक छोटा से  छोटा क्वेरी या डाउट मिंटो में सोल्वे हो जाता है.
ये थे हमारे 6 reasons  की क्यों किसी यूजर को किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से Linux पर स्विच करना  चाहिए। अगर आपके पास भी कोई और एक्स्ट्रा रीज़न है जो हमने छोड़ दिया है तो आप कमेंट करके बता सकते है.
Visited 2 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners