How to change notifications settings in chrome.

दोस्तों मैं एक  वेबसाइट को ओपन कर रहा था और निचे दिया हुआ एरर बार बार आ रहा था।  एरर को पढ़ने से यह तो पता चल ही गया था कि यह एरर notification Settings से संबंधित है. दोस्तों आज के इस आर्टिकल (How to change notifications settings in chrome) में हम Notifications की Settings को कैसे Change करते हैं यह सीखेंगे . 

Error  :- allow permission to receive real time notification

Notification एक बहुत ही Important things है किसी भी Website / Blog के लिए। इसके जरिये कोई भी Website or Blog अपने Reader/Customer को Notify ( जानकारी )  कर पाता है. लेकिन कभी – कभी हमे इसका Misuse लगता है . जैसे किसी Unwanted Notification का बार – बार आना हमारी सर दर्द का कारण बन जाता है . 

Notification एक तरह का Message, होता है जो कि , Message , Sound , अथवा किसी तरह का कोई Symbol के रूप में आपके कंप्यूटर / लैपटॉप / ब्राउज़र अथवा मोबाइल में Popup होता है . ज्यादातर इसका उपयोग वेबसाइट अथवा ब्लॉग अपने रीडर को नयी जानकारी देने के लिए करते हैं .

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम सीखेंगे कि किस तरह से हम अपने Chrome Browser में Notification की Setting को अपनी आवश्यकतानुसार Changes कर सकते हैं . 

  • सबसे पहले अपना Chrome Browser ओपन कर लें . 
  • ऊपर के तरफ Right Side में Three Dots को क्लिक करें और सेटिंग पर क्लिक करें .
  • अब  Left Side में Privacy and Security  को सेलेक्ट करें .
  • Privacy and Security में जाकर आपको Site Settings को सेलेक्ट करना होगा . 
  • यंहा पर निचे की तरफ स्क्रॉल करें और Permission में जाकर Notifications को Select कर लें .
  • यंहा पर आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को Allow अथवा Block कर सकते हैं . 

Short cut :-

अपने Chrome Browser को Open करें और निचे दिए हुए Path को paste करें . 

chrome://settings/content/notifications

 

How to change notifications settings in chrome
How to change notifications settings in chrome

 

How to change notifications settings in chrome.
How to change notifications settings in chrome.

How to change notifications settings in chrome.

How to change notifications settings in chrome.

How to change notifications settings in chrome.
How to change notifications settings in chrome.

Related Articles :-

Leave a Comment