How to Check RAM Size & Speed on Windows 10 ?

 How to Check RAM Size & Speed on Windows 10 ?

Computer अथवा Laptop में RAM का क्या उपयोगिता है , यह बताने की आवश्कता नहीं है। किसी भी Computer Device को सही से Work करने के लिए RAM अनिवार्य होता है।  जितना ज्यादा मात्रा में RAM आपके Computer  में होगा , उतना ही Fast और अच्छे से आपका Computer Work करेगा। इसलिए जब भी आप Laptop or Desktop PC लेने की सोचे तो ज्यादा से ज्यादा RAM Size लें।

दोस्तों आज के इस Post में मैं आप लोगों से साझा करूँगा कि कैसे हम अपने Laptop or Computer  में Install किये हुए RAM को चेक करें।  कैसे हम पता लगाएं कि हमारे कंप्यूटर में कितना RAM है और इसकी क्या Frequency है ।

वैसे तो आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल RAM के बारे में जानने के कई तरीके हैं , लेकिन मैं सबसे अच्छा और sufficient तरीका बताना चाहता हूँ।

सबसे पहले तो अपने Computer में Task Manager  को Open कर लें।  Task Manager को कई तरीके से Open किया जा सकता हैं।  जैसे आप RUN में जाकर taskmgr टाइप करें और Enter का बटन दबाएं। दूसरा तरीका है की Task Bar  पर Right Click कर के Task Manager को Select कर लें।

 

Task Manager ओपन होने पर आपको Performance Tab पर Click करना होगा।

 

अब Performance पर जाकर Memory को सेलेक्ट कर लीजिये।

 

 

यंहा पर आपको आपके Computer में Installed किये हुए Memory का विवरण मिल जायेगा। यंहा से आप पता कर सकते हैं कि आपके Computer में  कितना GB RAM है और उसकी Frequency or Speed  क्या है।

 

Leave a Comment