How to check windows version in windows 10.

हेलो दोस्तों ,

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट  विंडो 10 ( Windows 10 ) का उपयोग कर रहे हैं तो , आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि विंडो 10 का कौन सा वर्शन ( windows version) आप use कर रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल (How to check windows version in windows 10.) में हम इसी विषय पर फोकस करेंगे कि किस तरह से आसान तरीके से आप अपने कंप्यूटर में अथवा लैपटॉप में इनस्टॉल विंडो 10 के वर्शन का पता लगाएं.

सबसे पहले  “winver”  की मदद से आप अपने लैपटॉप में इनस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन चेक कर सकते हैं.  मुझे लगता है कि यह सबसे आसान और सरल तरीका है . अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप चेक करके देख लें .

तरीका 1 :-

Open – Run
type  – winver

जैसे ही आप winver टाइप करके Enter का बटन दबाएंगे वैसे ही about window का  page  pop out हो जायेगा .

यंहा पर आप चेक कर सकते हैं कि Microsoft Windows का कौन सा Version इनस्टॉल है .

 

 

तरीका 2 :- 

 

सबसे पहले आपको निचे थे हुए पाथ पर जाकर About your pc का पेज Open करना है .

Select the Start/Window ⊞  button > Settings ⊗  > System  > About .

Or

Press Window Start Button + type “about your pc” ( सर्च में about your pc टाइप करें ) 

 

 

 

यंहा पर window specification में आपको window के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी . आपके लैपटॉप में कौन सा Operating System इंस्टाल है और उसका कौन सा Version है , इन सब की जानकारी यंहा प्राप्त हो जाएगी .

 

Read More:

 

Leave a Comment