How to Copy Jio Caller Tune: दोस्तों क्या आप अपने दोस्त या किसी दूसरे का Jio caller tune कॉपी करना चाहते है? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है आप किस तरह से किसी का caller tune कॉपी कर सकते है. इस पोस्ट (How to Copy Jio Caller Tune) में मै आपके साथ ऐसे दो तरीके शेयर करने वाला हूँ जिससे आप किसी भी व्यक्ति का caller tune कॉपी करके उसे अपने मोबाइल नंबर का caller tune बना सकते है.
How to Copy Jio Caller Tune जानने के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़े.
How to Copy Jio Caller Tune:
किसी भी जिओ नंबर के कॉलर tune को कॉपी करने के दो तरीके है:
- सबसे पहला की आप स्टार (*) दबाकर उस नंबर के कॉलर tune को कॉपी कर सकते है.
- दूसरा तरीका है की आप जिओ के टोल फ्री नंबर पर sms सेंड करके caller tune कॉपी कर सकते है.
आइए इन सभी तरीको को एक-एक करके विस्तार से देखते है.
Method 1: Using Asterisk(*) Method
Note: आप उसी नंबर के कॉलर तूने को कॉपी कर सकते है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में है.
Step 1: सबसे पहले आप उस नंबर पर कॉल करे जिस नंबर का आप caller tune कॉपी करना चाहते है.
Step 2: कॉल रिसीव होने से पहले आप अपने मोबाइल पर स्टार बटन (*) प्रेस करे. स्टार बटन प्रेस करते ही आपके मोबाइल पर जिओ (Jio) की तरफ से एक sms आएगा.
Step3: आपको अगले 30 मिनट के अंदर उस मैसेज का ‘Y’ लिख कर रिप्लाई करना होगा. रिप्लाई करने के कुछ देर के बाद वो कॉलर tune आपके मोबाइल नंबर पर सेट हो जाएगा.
इस तरीके से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति के जिओ कॉलर tune को कॉपी कर सकते है.
Method 2: By Sending SMS
Step 1: सबसे पहले आप उस गाने को सेलेक्ट करे जिसे आप अपने नंबर का कॉलर tune बनाना चाहते है.
Step 2: अब उस गाने के पहले 3 शब्द को 56789 पर मैसेज करे. कुछ देर के बाद वो गाना आपके नंबर पर कॉलर tune के रूप में सेट हो जायेगा.
Read more articles:
- How to change the date and time in Windows 10? Commuter men date and time Kaise change Karen?
- How to Deactivate Instagram Account: इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करे
- How to Stop Facebook Autoplay Video? ( फेसबुक में ऑटोप्ले वीडियो को डिसएबल कैसे करे )