How to Deactivate Instagram Account: इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social media प्लेटफार्म है. इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोग पैसे कमाने के अलावा मनोरंजन भी कर रहे है. जब से Instagram ने रील्स (reels) लांच किया है उस समय से इसकी ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिली है. वंही दूसरी तरफ लोग रील्स के चकर में Instagram के आदि हो गए है और अपने दिन का ज्यादा समय Instagram पर व्यतीत कर रहे है.
अगर आप भी इंस्टाग्राम के आदि हो गए है और इस आदत को छुड़ाना चाहते है तो आप कुछ दिन तक अपने इंस्टाग्राम को डीएक्टिवेट (Instagram deactivate kaise kare) कर सकते है. इंस्टाग्राम अकाउंट को deactivate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
How to Deactivate Instagram Account
इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन (login) करे:
सबसे पहले आप जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को deactivate करना चाहते है उसे अपने मोबाइल मे login कर ले. लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल सेक्शन (profile section) पर क्लिक करे.
सेटिंग्स (settings) पर क्लिक करे:
प्रोफाइल सेक्शन पर जाने के बाद, ऊपर की तरफ राइट साइड (right side) में दिख रहे 3 लाइन्स पर क्लिक करे. अब उसके बाद सेटिंग (settings) के ऑप्शन पर क्लिक करे.
हेल्प (Help) पर क्लिक करे:
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे. उन ऑप्शन्स में से आपको हेल्प (help) के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर हेल्प सेण्टर (help center) पर क्लिक करना है.
‘Delete your Account’ पर क्लिक करे:
Help center पर क्लिक करने के बाद अब आपको सर्च बॉक्स (search box) में जाकर सर्च करना है ‘How do I delete my instagram account’. उस पर आपको क्लिक कर देना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलगा. उस पेज में निचे की तरफ आने पर आपको delete your account का ऑप्शन दिखेगा. उस पर आपको क्लिक कर देना है.
‘Temporarily deactivate’ पर क्लिक करे:
अगले स्टेप में आपको Temporarily deactivate का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है.
Instagram account डिलीट करे:
अब आपको रीज़न और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डाल कर, temporarily disable अकाउंट पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद अकाउंट डिलीट प्रोसेस को कन्फर्म करना है.
इस तरीके से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट temporarily डिलीट कर सकते है.
उम्मीद है दोस्तों, आज के इस पोस्ट (How to Deactivate Instagram Account) से आपको समझ में आ गया होगा की Instagram Account को deactivate कैसे किया जाता है. अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम होता है तो आप कमेंट के माध्यम से हम से कांटेक्ट (contact) कर सकते है और अपने सवाल का जवाब पा सकते है.
लेकिन दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है और इससे आपके सवाल का जवाब मिल रहा है तो इस पोस्ट को (How to Deactivate Instagram Account) अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर कर सकते है.
More Posts: