How to Delete YouTube Channel: यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे?

How to Delete YouTube Channel: दोस्तों, आज कल YouTube के बारे में कौन नहीं जानता. लोग YouTube का इस्तेमाल मनोरंजन के अलावा पैसे कमाने के लिए कर रहे है.

बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए YouTube पर चैनल तो बना देते है लेकिन उसे ज्यादा दिन तक कंटिन्यू नहीं कर पाते है और बाद में जाकर चैनल डिलीट करने का विचार करने लगते है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा और आप भी अपने चैनल को डिलीट करने का विचार कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्यूंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है की YouTube Channel delete कैसे किया जाता है.

YouTube चैनल डिलीट करने के लिए इस पोस्ट (How to Delete YouTube Channel) को आगे पढ़े.

How to Delete YouTube Channel

How to Delete YouTube Channel In Hindi?

YouTube चैनल डिलीट करने के निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

Step-1: सबसे पहले आप लैपटॉप या मोबाइल पर यूट्यूब लॉगिन कर ले.

How to Delete YouTube Channel

Step-2: लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे.

Step-3: फिर ‘Your Channel’ पर क्लिक करे.

How to Delete YouTube Channel In Hindi?

Step-4: ‘Customize Channel’ पर क्लिक करे.

How to Delete YouTube Channel In Hindi?

Step-5: Setting के बटन पर क्लिक करे.

how to delete youtube channel

Step-6: Channel पर जाकर advance settings पर क्लिक करे. फिर निचे की तरफ आकर manage YouTube account पर क्लिक करे.

how to delete youtube channel

Step-7: इतना करने के बाद अब आपको view advanced settings पर क्लिक करना है.

how to delete youtube channel

Step-8: अब delete channel पर क्लिक करके अपने चैनल को डिलीट करे.

how to delete youtube channel

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर पाएंगे.

दोस्तों उम्मीद है आज के इस पोस्ट (How to delete YouTube Channel) में आपको अपने सवाल यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे (YouTube channel delete kaise kare) का जवाब मिल गया होगा. अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम होता है तो आप कमेंट करके हम से पूछ सकते है.


Read More Articles:

 

Visited 3 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners