How to Download WhatsApp in Laptop – व्हाट्सप्प लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करे?

आज के इस पोस्ट (How to Download WhatsApp in Laptop) में मैं आपको सिखाने वाला हूँ की आप किस तरह से अपने computer या laptop में WhatsApp download करके use कर सकते है.

WhatsApp एक social media application है जिसकी हेल्प से हम दूर बैठे लोगो के साथ कनेक्ट हो सकते है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप कोई फाइल, इमेजेज या वीडियो को दूसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है.  इतना ही नहीं यह एप्लीकेशन आपको voice call और video call दोनों करने की सुविधा देता है.

आमतौर पर लोग इस application का इस्तेमाल अपने फ़ोन में करते है. बहुत सारे लोगो को ये तक पता नहीं है की इस एप्लीकेशन को हम अपने laptop या computer दोनों में भी चला सकते है.

WhatsApp को हम लैपटॉप में दो तरीको से चला सकते है. पहले तरीके में हम इस application को Google से download करके अपने लैपटॉप में install करके यूज़ कर सकते है. और दूसरे तरीके में हम इसका web version इस्तेमाल करने वाले है. इन दोनों तरीको के बारे में अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़े.

How to Download WhatsApp in Laptop सिखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. अगर आपको कहीं पर कुछ भी प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके जरूर पूछे.

How to Download WhatsApp in Laptop

How to Download WhatsApp in Laptop?

Method No:1 (How to Download WhatsApp in Laptop)

WhatsApp को लैपटॉप में install करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे.

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी browser open कर ले.
  •  इसके बाद आपको सर्च करना है ‘WhatsApp Download‘.
  • आपके सामने कुछ results प्रकट हो जायेंगे. इन सभी results में से आपको second link पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने WhatsApp download करने का option आ रहा होगा. आपको download for windows पर क्लिक कर देना है.

How to Download WhatsApp in Laptop

  • Click करते ही आपके system में WhatsApp download की प्रक्रिया स्टार्ट हो जायेगी.
  • आपको डाउनलोड होने तक का इंतजार करना है.
  • फिर आपको व्हाट्सप्प को अपने सिस्टम में setup कर के login कर लेना है.
  • अब आप अपने सिस्टम में WhatsApp चलाने के लिए बिलकुल तैयार है.

Method No:2 (How to Download WhatsApp in Laptop)

इस method से आप WhatsApp को बिना अपने system में install किये यूज़ कर सकते है. इसके लिए simply आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:
  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में कोई भी browser open कर लेना है.
  • फिर search tab में जाकर search करना है ‘WhatsApp Web‘.

How to Download WhatsApp in Laptop

  • आपके सामने बहुत सारे लिंक ओपन हो जायेंगे. उसमे से आपको first link को ओपन कर लेना है.
  • फिर आपको अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प खोल कर आपके लैपटॉप स्क्रीन पर दिए गए QR code को scan करना है.
  • Scan करते ही आपके फ़ोन का व्हाट्सप्प आपके लैपटॉप में खुल जायेगा.
इस तरीके से भी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सप्प चला  सकते है.

 

Visited 5 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners