How to Make Strong Password – मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों मैं सत्यम कुमार एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूँ अपनी एक नई पोस्ट (How to Make Strong Password) में. आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सिखाने वाला हूँ की आप अपने social media accounts, Google accounts, UPI accounts etc को Strong Password बना कर कैसे सुरक्षित रख सकते है. अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल रहे जाये तो कमेंट करके हमसे जरूर पूछे.

आज के समय में हम अनेक तरह का apps और softwares का इस्तेमाल अपने device में करते है. इन सभी apps और softwares को यूज़ करने के लिए हमे एक unique username और strong password create करना होता है ताकि कोई और हमारा अकाउंट हमारे परमिशन के बिना एक्सेस ना कर सके. लेकिन कई बार हम जल्दी जल्दी में अपने अकाउंट का पासवर्ड बहुत इजी सेट कर देते है जिससे हमारे अकाउंट पर हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में ये हमारे लिए काफी जयादा important हो जाता है की हम अपने द्वारा यूज़ किये जाने वाले apps और softwares को स्ट्रांग पासवर्ड बना कर सुरक्षित रखे।  

अगर आपको अपने accounts के लिए Strong Password Create और Manage करने में प्रॉब्लम होती है तो आप इस पोस्ट को सुरु से अंत तक ज़रूर पढ़े क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने आपको स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट और मैनेज करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया है.

How to Make Strong Password – मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये?

सबसे पहले हम बात करेंगे की स्ट्रांग पासवर्ड क्या होता है और इसे किस तरह से generate किया जाता है. 

आम तौर पर हमलोग ऐसे password का इस्तेमाल करते है जो हमे easily याद रहे. ये किसी का नाम, जन्म तिथि, या फिर हमारा मोबाइल नंबर होता है. हम में से अनेक लोग पासवर्ड याद करने से बचने के लिए:

  • अपने मोबाइल नंबर को ही अपना पासवर्ड बना लेते है और 
  • सभी तरह के एकाउंट्स में एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते है.

इस तरह से बनाये गए पासवर्ड को क्रैक करना काफी आसान और सिंपल होता है.

जिस तरह से हम अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए ताले का इस्तेमाल करते है उसी तरह से हम अपने एकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग पासवर्ड का यूज़ करते है. 

how to make strong password

पासवर्ड क्रिएट करते वक़्त रखे इन बातो का ध्यान

  • कभी भी सिंपल और इजी पासवर्ड को काम में न ले. इससे आपके अकाउंट के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है. 
  • मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आपको alphanumeric password को काम में लेना चाहिए.
  • अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए लगभग 18 से 20 characters का लम्बा पासवर्ड बनाये क्यूंकि जितना लम्बा आपका पासवर्ड लोग उतना ही सुरक्षित आपका अकाउंट होगा.
  • अपने द्वारा बनाये गए पासवर्ड को किसी भी websites या third party applications में सेव न करे.
  • अलग अलग एकाउंट्स के लिए अलग अलग पासवर्ड क्रिएट करे.

Alphanumeric Password क्या होता है?

ऐसा पासवर्ड जिसमे capital letters, small letters, numbers और special characters का इस्तेमाल किया जाता है उसे हम alphanumeric password कहते है. इस तरह के पासवर्ड्स को क्रैक करना बहुत मुश्किल होता है. आम तौर पर अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड 18 से 20 characters का combination होता है.

कुछ alphanumeric passwords के examples:

  • InD@3343$2#iA!!@12343##3
  • KeYBO!@@45634%**@aRD
  • SAty@3432.aM@KuMA##3R

स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाये (How to Make Strong Password) 

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए हम alphanumeric password को इस्तेमाल में लेते है. Alphanumeric password कैपिटल लेटर्स, स्माल लेटर्स, नंबर्स और कुछ स्पेशल characters का कॉम्बिनेशन होता है.

  • Capital Letters: A to Z
  • Small Letters: a to z
  • Numbers: 0 to 9
  • Special Characters: @#$%^&*!&^

स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कम से कम 15 characters हमारे पासवर्ड में जरूर होने चाहिए.

पासवर्ड जेनेरेट कैसे करे?

पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए आपको Google Play Store में बहुत सारे Password Generator Applications देखने को मिल जाते है. अगर आप चाहे तो Enpass Password Manager का इस्तेमाल पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए सकते है.

इसके अलावा आप Chrome के Password Generator Extension का भी इस्तेमाल कर सकते है.

पासवर्ड याद कैसे रखे?

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने अकाउंट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बना तो लेते है लेकिन हमे वो याद नहीं रहता है. याद नहीं रहने की वजह से हमे फिर फॉरगेट पासवर्ड का सहारा लेना पड़ता है.

तो इस समस्या से बचने के लिए हम पासवर्ड मैनेजर को काम में ले सकते है.

पासवर्ड मैनेजर एक ऐसा software या application होता है जिसमे एक master password की सहायता से हम अपने डिवाइस के किसी भी अकाउंट में login कर सकते है. 

इसके अलावा हम पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल पासवर्ड और कुछ important notes को सेव करके रखने के लिए भी करते है.

पासवर्ड मैनेजर में आप अपने जितने भी username और password है उसे सुरक्षित सेव करके रख सकते है.

पासवर्ड सेव करके कैसे रखे?

पासवर्ड सेव करके रखने के लिए आप Enpass Password Manager का इस्तेमाल कर सकते है. इस software को मैं तक़रीबन दो या तीन सालो से पर्सनली काम में ले रहा हूँ. ये एक जेन्युइन पासवर्ड मैनेजर है जिसमे कोई भी आपको समस्या देखने को नहीं मिलती है.

इसे आप चाहे तो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर यूज़ कर सकते है. डेस्कटॉप पर ये बिलकुल फ्री है और आप इसमें unlimited password save करके रख सकते है.

लेकिन मोबाइल के लिए आप इसमें maximum 25 पासवर्ड सेव कर सकते है. इससे ज्यादा पासवर्ड स्टोर के लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान परचेस करना होता है.

दोस्तो, अगर इस पोस्ट (How to Make Strong Password) को पढ़ने के बाद भी आपका कोई डाउट रह गया है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछे.

Read more: How Linux is better than Windows In Hindi?

Leave a Comment