How to recall or undo email in Gmail ? Gmail में भेजे गए ईमेल को Undo अथवा Recall कैसे करें ?

How to recall or undo email in Gmail ? Gmail में भेजे गए Email को Undo अथवा Recall कैसे करें ?

आज हम एक महत्वपूर्ण Issue पर Post लिख रहे हैं वह यह है कि Gmail में भेजे गए Email को Recall or Undo  कैसे करें । Gmail में Recall or Undo कैसे करें ? इसकी जानकारी रखना उन लोगों को ज्यादा important  हो जाता है जो ज्यादा से ज्यादा email लिखते रहते हैं।

Email Recall or Undo

हम मुद्दों पर आतें हैं और Step By Stem सीखते हैं कि किस तरह से Gmail में Recall or Undo की व्यवस्था है।

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि Recall or Undo क्या होता है ?

Recall or Undo का मतलब यह होता है कि आपने कोई Email किसी को या कई लोगों को भेज दिया है, और अब आप चाहते हैं कि वह ईमेल उन लोगों तक न पहुंच पाए या वे सभी लोग भेजे गए Email  को Read न कर पाएं।

Gmail में रिकॉल की क्या व्यवस्था है ?

अगर आप Gmail में Email भेज रहें हैं तो आप भेजे हुए email  को recall अथवा undo कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा 30 सेकंड का time होता है।

चलिए Step by Step समझते हैं –

  1. सबसे पहले (ऊपर की तरफ Right Side में ) Settings बटन पर क्लिक करें।
  2. यदि Settings का पूरा पेज नहीं दिख रहा हो तो See All Settings पर Click करें।
  3. अब General Tab में Just निचे जायेंगे तो आपको undo send का Option दिखेगा।
  4. यहाँ पर Email को Undo करने अथवा Recall करने का time  सेट कर सकते हैं।
  5. यंहा Maximum time 30 सेकंड ही कर सकते हैं। अर्थात यदि आपने कोई Email किसी को भेजा है तो ज्यादा से ज्यादा 30 second के अंदर उसे Undo अथवा Recall कर सकते हैं।

Post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

Leave a Comment