आज के इस पोस्ट (How To Reset Gmail Password If Forgotten In Hindi) में मैं आपको बताऊंगा की अगर आप अपने G-mail का password भूल गए है तो उसे कैसे recover या reset कर सकते है, और वो कौन कौन से तरीके है जिसकी हेल्प से आप अपने Gmail के पासवर्ड को रिकवर कर सकते है. जीमेल का पासवर्ड रिकवर या रिसेट करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
नमस्कार दोस्तों, मैं सत्यम कुमार एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूँ एक नई पोस्ट में. इस पोस्ट में आपको जानने को मिलने वाला है की How To Reset Gmail Password If Forgotten In Hindi.
How to Reset Gmail Password if Forgotten in Hindi
जैसा की हमलोगो को पता है की Gmail एक Google के द्वारा संचालित किये जाने वाला email service provider है जिसे हम बिलकुल फ्री में ईमेल सेंड या रिसीव करने के लिए इस्तेमाल में लेते है.
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपना Gmail account बना तो देते है लेकिन उसका पासवर्ड भूल जाते है. और जब उसे यूज़ करने की बारी आती है तो हम उसके पासवर्ड को याद करने लग जाते है. लेकिन ज्यादातर समय हम उसे याद करने में नकामयाब रहते है.
अगर आप के साथ भी ऐसा होता है तो आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको की मदद से अपने जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को रिकवर या रिसेट कर सकते है.
जीमेल के पासवर्ड को कैसे रिकवर या रिसेट करे?
जीमेल के पासवर्ड को रिकवर करने के लिए आपके पास निचे दिए गए दो चीजों में से एक का होना अनिवार्ये है:
- वो फ़ोन नंबर जिससे आपने वो Gmail account create किया था. या फिर,
- वो फ़ोन जिसमे आपने वो जीमेल अकाउंट बनाया था.
इसके अलावा आपको अपने जीमेल का Username (email address) याद होना ही चाहिए.
अगर आपके पास ये सारी चीजे है तो आप इस पोस्ट को आगे पढ़ सकते है.
How To Reset Gmail Password?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Settings ओपन करना है और उसके बाद आपको Account option खोज कर उस पर click करना है.
- इतना करने के बाद अब आपको Sync option पर क्लिक करना है और आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जायेंगे। आपको निचे स्क्रॉल करके Add new account पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको Google पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जायेगा.
- फिर आपको अपना वो Email address एंटर करना है जिसके पासवर्ड को आप रिकवर करना चाहते है.
- अगले विंडो में आपको forget password पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद वो आप से आपके पिछले पासवर्ड का जो भी याद है उसे एंटर करने को बोलेगा.
- इतना करने के बाद आपके उस नंबर पर जिससे आपने जीमेल अकाउंट बनाया होगा उस पर एक Verification code आया होगा.
- Verification code एंटर करने के बाद अब आपको next पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका कोड ऑटोमेटिकली वेरीफाई जो जायेगा.
- अगले विंडो पर आपको अपने जीमेल का नया पासवर्ड बनाने को बोला जायेगा.
- नया पासवर्ड डालने के बाद change password पर क्लिक कर दे.
- निचे में अब आपको I agree पर क्लिक कर देना है.
इस तरीके से आपके ईमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर हो जाता है और आपका ईमेल आईडी आपके डिवाइस में री स्टोर हो जाता है.
उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होंगे की आप किस तरह से अपने जीमेल आईडी के पासवर्ड को रिकवर कर सकते है (How to Reset Gmail Password if Forgotten in Hindi). इतना पढ़ने के बाद भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम होता है तो कमेंट करके जरूर पूछे।
Read more posts: