How to setup email forwarding in Gmail ?

दोस्तों हर बार की तरह आज का पोस्ट भी Interesting है,  और इस पोस्ट (How to setup email forwarding in Gmail ? ) से जरूर कुछ न कुछ जानकारी आपको मिलेगी. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि किस तरह से अपने Gmail account में Email Forwarding लगाते हैं. वैसे आपको तो पता ही होगा कि Email Forwarding  क्या होता है ? अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं , हम हैं न . हम आपको Email Forwarding के बारे में पूरी जानकारी देंगे . 

How to setup email forwarding in Gmail ?

Email Forwarding क्या होता है ?

दोस्तों अगर आप Email Forwarding लगाना चाहते हो तो आपको यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि आखिर Email Forwarding क्या होता है. इसके क्या फायदे और नुकसान है ? इसकी क्या जरुरत है ? दोस्तों हम  इन सभी विषयों पर विस्तार से पढ़ेंगे . 

Email Forwarding का सीधा – सीधा मतलब यह है कि Email ID के Inbox में आने वाला मैसेज या ईमेल किसी दूसरे Email ID को भेजना . उदाहरण के तौर पर मैं कुछ दिनों के लिए अवकाश पर जाने वाला हूँ , इसलिए मेरे न रहने पर मेरे सभी कार्यों को मेरा colleague  (सहकर्मी )  देखेगा। अब मुझे मेरे Inbox में ऐसा Setup करना है कि अगर कोई मुझे Email भेजे तो वही Email मेरे Colleague के पास पहुंच जाए. इसे ही ईमेल फॉरवार्डिंग कहते हैं .

Email Forwarding की जरुरत क्यों होती है ?

दोस्तों जैसा की मैंने आप लोगों से साझा किया कि Email Forwarding का मतलब होता कि Inbox में आने वाले इमेल्स को किसी दूसरे ईमेल ID पर सेंड करना अथवा फॉरवर्ड करना. इसकी जरुरत के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा जो कारण है वह है Information or Message or  Email को शेयर करना अथवा ईमेल या मैसेज को किसी दूसरे से शेयर करना। 

 

How to setup email forwarding in Gmail ?
    • सबसे पहले आप Gmail में Login ले लें . 
    • ऊपर की तरफ दाएं तरफ सेटिंग बटन पर क्लिक करें .
    • अगर सेटिंग बटन पूरी तरह से नहीं ओपन होता है तो See All Settings पर Click करें .
    • अब आपको Forwarding and POP/IMAP को सेलेक्ट करना होगा
    • Forwarding में जाकर आपको Email Address को ऐड करना है , जिसपर आप ईमेल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं .
    • जैसे ही आप Email Address को add करेंगे आपसे Verification  करवाया जायेगा .
    • Verification  कम्पलीट होते ही आपका ईमेल पर फॉरवार्डिंग चालू हो जायेगा , अब आप एक टेस्ट मेल भेजकर चेक कर लें। 
How to setup email forwarding in Gmail ?
How to setup email forwarding in Gmail ?

 

How to setup email forwarding in Gmail ?
How to setup email forwarding in Gmail ?

 

How to setup email forwarding in Gmail ?
How to setup email forwarding in Gmail ?

 

How to setup email forwarding in Gmail ?

How to setup email forwarding in Gmail ?
How to setup email forwarding in Gmail ?

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा , आपके लिए कितना उपयोगी है यह अपने कमैंट्स के माध्यम से जरूर बताएं .
Related Article 

Leave a Comment