दोस्तों, फेसबुक (Facebook) दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social media एप्प है. इसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर यूज़ कर सकते है. लेकिन जब भी आप इस application को अपने मोबाइल में यूज़ करते होंगे तो आपने अक्सर देखा होगा की फेसबुक के वीडियोस auto play यानी अपने आप चलना सुरु हो जाते है. तो ऐसे में आप सोचते है की Facebook videos को auto play होने से कैसे रोका जाये. अगर आपको फेसबुक वीडियोस को ऑटोप्ले होने से रोकना है नहीं आता है तो इस पोस्ट (How to Stop Facebook Autoplay Video) को सुरु से अंत तक बिना स्किप किये हुए पढ़े.
जब भी आप फेसबुक ओपन करके videos वाले सेक्शन में जाते है तो आपको बहुत सारे वीडियोस देखने को मिल जाते है. ये videos अपने आप आपके मोबाइल में प्ले होना सुरु हो जाते है. ऐसे में आप जिन वीडियोस को देखना भी नहीं चाहते है वो भी प्ले हो जाते है. इससे आपके मोबाइल का डाटा और बैटरी दोनों जल्दी ख़तम हो जाता है.
अगर आप अपने मोबाइल के डाटा और बैटरी दोनों को बचाना चाहते है तो आप फेसबुक में वीडियोस को ऑटोप्ले होने से रोक सकते है. तो आइए जानते है की कैसे आप फेसबुक अप्प पर auto play videos को ऑफ (Off) कर सकते है.
How to Stop Facebook Autoplay Video?
Facebook में वीडियोस को auto play होने से रोकने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
फेसबुक एप्प ओपन करे

सेटिंग पर क्लिक करे

मीडिया ऑप्शन पे क्लिक करे

नेवर ऑटोप्ले वीडियो ऑप्शन को सेलेक्ट करे
