How to Stop Facebook Autoplay Video? ( फेसबुक में ऑटोप्ले वीडियो को डिसएबल कैसे करे )

दोस्तों, फेसबुक (Facebook) दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social media एप्प है. इसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर यूज़ कर सकते है. लेकिन जब भी आप इस application को अपने मोबाइल में यूज़ करते होंगे तो आपने अक्सर देखा होगा की फेसबुक के वीडियोस auto play यानी अपने आप चलना सुरु हो जाते है. तो ऐसे में आप सोचते है की Facebook videos को auto play होने से कैसे रोका जाये. अगर आपको फेसबुक वीडियोस को ऑटोप्ले होने से रोकना है नहीं आता है तो इस पोस्ट (How to Stop Facebook Autoplay Video) को सुरु से अंत तक बिना स्किप किये हुए पढ़े.

How to Stop Facebook Autoplay Video

जब भी आप फेसबुक ओपन करके videos वाले सेक्शन में जाते है तो आपको बहुत सारे वीडियोस देखने को मिल जाते है. ये videos अपने आप आपके मोबाइल में प्ले होना सुरु हो जाते है. ऐसे में आप जिन वीडियोस को देखना भी नहीं चाहते है वो भी प्ले हो जाते है. इससे आपके मोबाइल का डाटा और बैटरी दोनों जल्दी ख़तम हो जाता है.

अगर आप अपने मोबाइल के डाटा और बैटरी दोनों को बचाना चाहते है तो आप फेसबुक में वीडियोस को ऑटोप्ले होने से रोक सकते है. तो आइए जानते है की कैसे आप फेसबुक अप्प पर auto play videos को ऑफ (Off) कर सकते है.

How to Stop Facebook Autoplay Video?

Facebook में वीडियोस को auto play होने से रोकने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

फेसबुक एप्प ओपन करे

फेसबुक वीडियोस को autoplay होने से रोकने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में Facebook app को ओपन करे. इसके बाद आपके स्क्रीन के right side में तीन horizontal lines दिख रहा होगा आपको इन लाइन्स पर क्लिक कर देना है. अगर इतना हो जाता है तो आप अगले स्टेप की तरफ मूव कर सकते है.
How to Stop Facebook Autoplay Video

सेटिंग पर क्लिक करे

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे options दिखने लगेंगे. आपको निचे की तरफ scroll करके सेटिंग (Setting) पर क्लिक करना है. आशा है आप इन स्टेप्स को जैसे बताये गए है वैसे फॉलो कर रहे होंगे.
How to Stop Facebook Autoplay Video

 मीडिया ऑप्शन पे क्लिक करे

जैसे ही आप सेटिंग (setting) पे क्लिक करते है आपके सामने कुछ और options खुल जाएंगे. आपको फिर से निचे की तरफ स्क्रॉल करके preferences सेक्शन में मीडिया (media) ऑप्शन ढूंढ कर उस पर क्लिक कर देना है.
How to Stop Facebook Autoplay Video

नेवर ऑटोप्ले वीडियो ऑप्शन को सेलेक्ट करे

मीडिया (media) option पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ option की लिस्ट खुल जायगी. आपको ऑटोप्ले (Auto play) सेक्शन में जाकर नेवर ऑटोप्ले वीडियो (Never autoplay videos) ऑप्शन खोज कर उस पर क्लिक कर देना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके फेसबुक वीडियोस ऑटोप्ल (Facebook videos autoplay) नहीं होंगे.
How to Stop Facebook Autoplay Video

आशा करता हूँ दोस्तों, आपको इस पोस्ट (How to Stop Facebook Autoplay Video) को पढ़ कर फेसबुक वीडियोस को ऑटोप्ले होने से रोकना आ गया होगा. अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो कमेंट करके हमे जरूर बताये.
Read more articles:

 

Leave a Comment