आज का युग इंटरनेट का युग कहा जाता है और ये बात काफी जयादा सही है क्यूंकि आज के समय में हम अपना एक भी दिन इंटरनेट के बिना नहीं गुजार सकते है। इंटरनेट का इस्तेमाल हर दिन हम हज़ारो बार अपने जरूरतों के लिए करते है लेकिन ऐसे में क्या आपको ये interesting facts about internet in Hindi पता है? अगर नहीं, तो आप इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़ कर इंटरनेट के ये हैरान कर देने वाले 23 रोचक फैक्ट्स जान सकते है।
Interesting Facts About Internet In Hindi
- 1993 में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए हम मोज़ेक वेब ब्राउज़र का यूज़ करते थे जो 1997 में बंद कर दिया गया था.
- भारत में पहली बार इंटरनेट की सुरुवात 1994 में VSNL के द्वारा सुरुवात की गई थी.
- हर दिन इंटरनेट पर 1,oo,ooo से भी जयादा डॉट कॉम डोमेन रजिस्टर्ड होते है.
- 1991 से पहले इंटरनेट पर एक भी वेबसाइट नहीं थे लेकिन आज 2022 मे 100 करोड़ से भी जयादा वेबसाइट रजिस्टर्ड है.
- इंटरनेट पर रजिस्टर्ड होने वाला पहला डोमेन symbolics.com था.
- इंटरनेट के 50 प्रतिशत से भी जयादा यूजर एशिया से है.
- Tim Berners Lee को father of the Web कहा जाता है.
- इंटरनेट पर अपलोड होने वाली पहेली इमेज एक जोक से रिलेटेड थी जो की Tim Berners Lee के द्वारा अपलोड की गई थी.
- इंटरनेट पर पहला email 1971 में भेजा गया था.
- दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड 85 Mbps (megabits per second) Taiwan में मिलता है.
- दुनिया में सबसे slow इंटरनेट स्पीड 0.38 Mbps Yemen में मिलता है.
- WWW (World Wide Web) का अविष्कार टीम बेर्नेर्स ली के द्वारा किया गया था.
- 1993 के अंत तक, इंटरनेट पर 623 वेबसाइट ही रजिस्टर्ड थी.
- NASA का औसत इंटरनेट स्पीड 91 GB Per Second है.
- इंटरनेट के अविष्कारक टीम बेर्नेर्स ली के अनुसार URL में डबल स्लैश (//) बिलकुल भी अनावश्यक था.
- अब तक का सबसे महँगा डोमेन cars.com है जिसे $ 872 मिलियन डॉलर में ख़रीदा गया था.
- इंटरनेट पर पहला वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को प्रकाशित हुआ था.
- Mosaic पहला वेब ब्राउज़र था.
- Raymond Tomlinson को फादर ऑफ़ ईमेल कहा जाता है.
- इंटरनेट पर पहला डोमेन 15 March 1985 को रजिस्टर्ड हुआ था.
- 1995 से पहले डोमेन फ्री में रजिस्टर्ड होते थे.
- दुनिया की सबसे पहेली वेबसाइट http://info.cern.ch/ है.
- wired.com बैनर एड्स लगाने वाली पहेली वेबसाइट थी.
Read More: