इस पोस्ट में हम keywords in python के बारे में बात करेंगे. इससे पहले वाले पोस्ट में हमने Python के print() function के बारे में पढ़ा था. अगर अभी तक आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ा तो यंहा क्लिक करके अभी पढ़े.
Keywords In Python
Python Keywords List:

- none
यह keyword शून्य मान (null value) या void को represent करता है. None keyword zero(0), false या फिर empty string जैसा नहीं है.
- true
इस keyword का इस्तेमाल boolean true तो दर्शाने के लिए किया जाता है. यदि दी गई condition true होती है तो ये keyword ‘True’ लौटता है.
- false
इस keyword का इस्तेमाल boolean false को दर्शाने के लिए किया जाता है.
- or
यह एक logical operator है जिसका इस्तेमाल किसी condition को check करने के लिए किया जाता है. अगर दी गई दो condition में से एक true होता है तो यह keyword ‘True’ लौटाता है.
- not
‘not’ भी एक logical operator है जो truth value को invert कर देता है.
- def
इस keyword का इस्तेमाल user के द्वारा Python में functions define करने के लिए किया जाता है.
- continue
किसी loop के next iteration को begin करने के लिए continue keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- if
Conditional statement बनाने के लिए ‘if’ keyword का उपयोग होता है.
- while
while लूप बनाने के लिए while keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- import
Python program में modules को import करने के लिए ‘import’ keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- in
इस keyword का इस्तेमाल यह जाँचने के लिए किया जाता है कि किसी list, tuple आदि में कोई मान मौजूद है या नहीं.
- is
दो variables equal है या नहीं, चेक करने के लिए ‘is’ keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- del
del keyword का इस्तेमाल python program में किसी object को डिलीट करने के लिए किया जाता है.
- break
break keyword का इस्तेमाल लूप से break out करने के लिए किया जाता है.
- pass
‘pass’ keyword Python में null statement को काम में लेने के लिए किया जाता है.
- return
किसी फंक्शन से value वापस करने के लिए ‘return’ keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- global
global variable declareकरने के लिए global keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- nonlocal
nonlocal variable को declare करने के लिए nonlocal keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- from
किसी python module के specific part को import करने के लिए from keyword का इस्तेमाल किया जाता है.
- elif
इस keyword का इस्तेमाल conditional satement में किया जाता है. यह else keyword जैसा ही है.
- assert
इस keyword का इस्तेमाल डिबगिंग purpose के लिए किया जाता है. यह keyword Python में किसी कोड की करेक्टनेस को चेक करता है.
- class
‘Class’ कीवर्ड का इस्तेमाल Pyhton में User के द्वारा class define करने के लिए किया जाता है.
- as
इस keyword का इस्तेमाल imported module का उपनाम (alias) बनाने के लिए किया जाता है.
Example: import math as mymath
- else
इसका इस्तेमाल conditional statement में किया जाता है.
- for
इस keyword का इस्तेमाल Python में looping के लिए किया जाता है.
- and
यह एक logical operator है जिसका इस्तेमाल किसी condition को जाँच करने के लिए किया जाता है. अगर दी गई दोनों condition true होती है तो यह keyword true लौटाता है.
अगर आपको यह पोस्ट (keywords in Python) पसंद आई है तो कमेंट करके हमे ज़रूर बताये.
Our More Articles: