Laptop Me Camera Kaise Open Kare – 3 सबसे आसान तरीका

दोस्तों अगर आपको Laptop या Computer में camera open करना नहीं आता है तो कोई बात नहीं. आज के इस पोस्ट (Laptop Me Camera Kaise Open Kare) में मैं आपके साथ कुछ ऐसे easy and simple स्टेप्स शेयर करने वाला हूँ जिसके help से आप अपने ही नहीं बल्कि दूसरे के laptop में भी कैमरा ओपन और यूज़ करना दोनों सिख जाओगे.

Laptop Me Camera Kaise Open Kare

Laptop Me Camera Kaise Open Kare

 Laptop Me Camera Kaise Open Kare जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे:

Method No 1:

Laptop Me Camera Kaise Open Kare

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को खोल ले.
  • उसके बाद search box में जाकर search करे ‘Camera’.
  • आपके सामने आपके लैपटॉप में जो भी camera application होगा वो दिखने लगेगा. By default हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows के द्वारा provide किये जाना वाला कैमरा application होता है. 
  • इसके बाद आपको ‘open’ option पर click कर देना है.
  • इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का कैमरा ओपन कर सकते है.
  • फोटो लेने के लिए आपके स्क्रीन पर ‘take photo’ का ऑप्शन दिख रहा होगा. उसे क्लिक करके आप फोटो ले सकते है.

Method No 2:

Laptop Me Camera Kaise Open Kare

  • सबसे पहले start menu में जाकर start button पर click करे.
  • फिर आपके सामने आपके लैपटॉप में जितनी भी application होगी उसकी एक लिस्ट खुल जाएगी.
  • उस लिस्ट में से ‘camera’ option ढूंढ कर उस पर click कर दे.
  • क्लिक करते ही आपके सामने कैमरा खुल जाएगा.

Method No 3:

Laptop Me Camera Kaise Open Kare

  • सबसे पहले Windows और R key एक साथ press करे.
  • प्रेस करते ही आपके स्क्रीन के लेफ्ट में एक पैनल खुल जाएगा. वँहा पर आपको microsoft.windows.camera: टाइप करना है.
  • type करने के बाद enter button प्रेस कर दे.
  • इस तरीके से भी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैमरा ओपन कर सकते है.

अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो कमेंट करके हमसे जरूर पूछे.

Read more articles: How to make a strong password?

Leave a Comment