आप अपने घर के लिए नया Computer खरीदना चाहते हैं , लेकिन आपके सामने यह समस्या है कि आप Laptop Computer ख़रीदे या फिर Desktop Computer . दोस्तों आज के इस Post के माध्यम से मैं आप लोगों की इस समस्या का समाधान निकालने का छोटा सा प्रयत्न करूँगा. मेरी कोशिश यही है कि आप लोग Desktop Computer और Laptop Computer के बीच का फर्क समझ सकें और आपके लिए क्या सही है , इसका निर्णय कर सकें.
दोस्तों Desktop PC और Laptop दोनों ही Computing के लिए उपयोग किया जाता है. Desktop की अपेक्षा Laptop काफी छोटा और महँगा होता है. आजकल के Desktop Computer भी पहले की तरह नहीं रह गए हैं. अब इनमे भी काफी परिवर्तन आ चूका है , इनके आकार और प्रोसेसिंग स्पीड में काफी परिवर्तन देखने मिलता है. कई तरह के Desktop Computer मार्किट में उपलब्ध होते हैं. आजकल All in One Desktop Computer भी मार्किट में आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे कंप्यूटर में CPU Units और Display Unit को एक ही फ्रेम में बनाया हुआ होता है. सिर्फ Keyboard और Mouse अलग से लगाए जाते हैं. इसे हम All in One PC (AIO PC ) भी कहते हैं .
दोस्तों आज के इस पोस्ट (Laptop Vs Desktop | Which is Best for You.) को पूरी तरह से पढ़ लेने से हम निम्न बिंदुओं को आसानी से समझ जायेंगे।
- Laptop Vs Desktop | Which is Best for You
- Laptop or desktop which is better
- laptop or desktop which is best for students
- laptop vs desktop advantages and disadvantages
- why desktop is better than laptop
अपने घर के लिए सही चीज / वस्तु का सिलेक्शन करना एक बहुत बड़ा चैलेंजिंग कार्य होता है. मुझे पता है कि कंप्यूटर लेने से पहले आपके दिमाग में कई तरह के विचार आते होंगे.जैसे –
- कंप्यूटर का Speed और Performance क्या होना चाहिए.
- कंप्यूटर का Price / Cost हमारे बजट से बाहर न हों.
- कंप्यूटर के रख रखाव के लिए पर्याप्त जगह.
- हमे कंप्यूटर का उपयोग कैसे करना है.
- क्या हम कंप्यूटर को Portable Computer के रूप में Use करना चाहते हैं.
- या फिर अपने Computer को घर में किसी एक जगह स्थायी रूप से रखकर उसपर कार्य करना चाहते हैं.
दोस्तों हम उपर्युक्त हर पहलुओं को समझते हैं ताकि आपको कोई भी फैसला लेने में दिक्कत न हों.
Laptop क्या होता है ? Laptop किसे कहते हैं ?
दोस्तों व्यावहारिक रूप से हम सभी जानते हैं कि Laptop क्या होता है और Laptop को कैसे Use करते हैं. दोस्तों Laptop यह शब्द मुख्यतः दो शब्दों के योग से बना है, पहला Lap और दूसरा Top .दोस्तों Lap मतलब आपके घुटने और जांघ के बिच का स्थान जिस पर हम अपने छोटे बच्चों को प्यार से बैठाते हैं. तो दोस्तों कहने का अर्थ यह है कि ऐसा कंप्यूटर जिसे हम अपने लैप पर रखकर उसपर कार्य कर सकें ऐसे कंप्यूटर को Laptop कहते हैं. Laptop यह मुख्यतः Portable और साइज में छोटा होता है इसलिए इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया और ले जाया सकता है. पहले के Laptop में किसी भी तरह का Upgradation मुश्किल होता था लेकिन अब के Laptop में थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जा सकता है. जैसे आप अपने Laptop में RAM या Hard Disk को एक सीमा तक अपग्रेड कर सकते हैं.
Advantages of Laptop / Laptop के फायदे :-
दोस्तों अब हम Laptop के फायदे और नुकसान को समझते हैं.
-
Portability & Mobility :-
Laptop का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे हम कंही भी लेकर आ और जा सकते हैं. आप अपने घर के किसी भी कोने में बैठकर कार्य कर सकते हैं. घर में मन नहीं लग रहा है तो आप अपने बगीचे में , पार्क में दोस्त के घर यंहा तक की किसी कार में भी बैठकर कार्य कर सकते हैं. अगर आप का कार्य कुछ इस तरह से होना है तो बेशक आप Laptop ही खरीदें.
-
Light Weight :-
दोस्तों Desktop Computer के अपेक्षा Laptop काफी हल्का और छोटा होता है. Laptop के अंदर कंप्यूटर के सारे कॉम्पोनेन्ट लगे होते हैं बस इनका आकार काफी छोटा होता है. इसलिए Laptop लाइट वेट होता है जिसे हम आसानी से carry कर सकते हैं.
-
All in One :-
Desktop Computer में लगने वाले सारे Parts एक जगह एक ही फ्रेम में रखकर Laptop बनाया जाता है. Desktop PC में जो भी पार्ट्स होते हैं वे सारे पार्ट्स Laptop में छोटे और कॉम्पैक्ट होते हैं. इसलिए यह एक तरह से All in One कंप्यूटर भी कहा जाता है.
-
Compact & Easy to Use :-
दोस्तों Laptop हल्का और छोटा होता है इसलिए इसे use करना भी आसान होता है. इसके अंदर चार्जेबल बैटरी होती है जिसमे इतनी पावर होती है कि कम से कम 4 से 5 घंटे बैकअप दे सके. Laptop को आप अपनी आवस्यकता अनुसार कंही भी use कर सकते हैं.
-
Electric की बचत :-
Laptop में लगने वाली लिथियम बैटरी बहुत ही जल्द चार्ज हो जाती है. एक बार यह चार्ज हो जाने के बाद कम से कम 4 से 5 घंटे कार्य करती है. जबकि Desktop Computer में लगातार इलेक्ट्रिक की जरुरत होती है. इसलिए Laptop से Electric की भी बचत होती है.
Disadvantages of Laptop / Laptop के नुकसान :-
-
Upgradation Issue :-
चूँकि Laptop काफी छोटा और Compact होता है इसलिए इसमें लगने वाले Components के बिच ज्यादा जगह नहीं होती है. इसलिए Laptop को Upgrade करना थोड़ा मुश्किल होता है.
-
Health Issue :-
Laptop को लगातार use करते रहने से कमर दर्द , कंधे का दर्द होना आम बात हो जाता है. चूँकि Laptop छोटा होता है इसलिए इसका डिस्प्ले भी छोटा होता है ऐसे में लगातार छोटे डिस्प्ले को देखते रहने से आँखों पर भी प्रभाव पड़ता है.
-
Sensitivity :-
Laptop आकार में बहुत ही छोटा होता है , इसलिए इसके रख रखाव पर काफी ध्यान देना होता है. अगर इसका कोई भी पार्ट डैमेज हो गया तो भरी नुकसान वहन करना पद जाता है. इसके पार्ट्स भी काफी महंगे मिलते हैं.
-
Unpredictable battery :-
लगातार उपयोग करते रहने से इसकी बैटरी भी धीरे – धीरे कार्य करना बंद कर देती है. ऐसे में एक समय ऐसा भी आ जाता है की इसकी बैटरी बिलकुल ही काम नहीं करती है और फिर हमे इसके लिए दूसरी नयी बैटरी का इंतजाम करना पड़ता है. लेकिन समय के अनुसार अब इसमें काफी सुधार हो गया है अब जो बैटरी Laptop के साथ मिलती है उनकी अच्छी खासी लाइफ होती है.

Desktop क्या होता है ? Desktop किसे कहते हैं ?
दोस्तों Desktop मूलतः Desk और Top शब्द से बना हुआ है. इसका मतलब की डेस्क के ऊपर रखा हुआ. अर्थात वह कंप्यूटर जो डेस्क के ऊपर रखा जाता है उसे प्रमुखतः Desktop Computer कहते हैं. इसे ही हम पर्सनल कंप्यूटर अर्थात PC भी कहते हैं. Desktop Computer में CPU , Monitor , Keyboard, Mouse सब अलग अलग होते हैं.
दोस्तों पुराने Desktop Computer में और लेटेस्ट Desktop Computer में अब बहुत परिवर्तन आ चूका है. अब तो Desktop Computer भी All in One में आ रहा है. मतलब की Computer का Display Screen और CPU दोनों एक ही फ्रेम में होते हैं. यंहा तक की All In One कंप्यूटर में बैटरी भी आने लगी है. दोस्तों यह सब टेक्नोलॉजी का अविष्कार ही है.
Desktop और Laptop की बात करें तो Desktop Computer सस्ता और टिकाऊ होता है. Desktop परफॉरमेंस के हिसाब से भी Laptop से कंही ज्यादा बढ़िया होता है. आप समय समय पर अपने Desktop Computer में उपग्रडेशन बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Basic Parts Of Desktop PC :-
- Central Processing Units (CPU)
- Monitor / Display Part / Screen
- Keyboard
- Mouse
Advantages of Desktop PC / Desktop Computer के फायदे :-
More Powerful / Performance & features :-
दोस्तों Desktop Computer , Laptop की अपेक्षा कंही ज्यादा Powerful होता है। इसके Parts बड़े और सही ढंग से एक दूसरे से Connected होते हैं। इसमें Heating की समस्या भी नहीं होती है। इसलिए Desktop Computer ज्यादा समय तक चला सकते हैं।
Easy to Upgrade :-
दोस्तों आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसके Components में बदलाव कर सकते हैं। अर्थात बड़ी आसानी से Desktop Computer के पार्ट्स बदले जा सकते हैं। और वह भी सस्ते दामों में। जैसे Computer का RAM Upgrade करना , Computer का Hard Drive Upgrade करना इत्यादि।
Easy to Repair :-
दोस्तों Desktop कंप्यूटर को आसानी से Repair किया जा सकते है। जैसे अगर आप के लैपटॉप में कीबोर्ड अगर नहीं चल रहा है तो पूरा लैपटॉप खोलना पड़ेगा जबकि डेस्कटॉप कंप्यूटर में सिर्फ व् सिर्फ कीबोर्ड को Replace करना पड़ेगा।
Cheap Price / Cost as Compare to Laptop :-
Desktop Computer यह Laptop की अपेक्षा काफी सस्ता होता है। एक साधारण सा लैपटॉप जिसमे I3 latest Generation Processor , 8GB RAM और 512GB Hard Drive हो इसे खरीदने के लिए कम से कम 35000 रूपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि यही Configuration का Desktop Computer आपको 30000 तक बन जायेगा।
Big Display :-
Desktop Computer में Display अर्थात Monitor को आप अपने हिसाब से छोटा बड़ा लगा सकते हैं। अगर आपको छोटे मॉनिटर में कार्य करने में दिक्कत हो रही है तो आप बड़ा मॉनिटर भी बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।
Easy to Handle :-
दोस्तों Desktop PC यह घर में या ऑफिस में एक जगह एक टेबल पर सुरक्षित रखी रहती है। इसे यंहा से वंहा मूव नहीं करना होता है। इसलिए इसके रख रखाव में ज्यादा चिंतित नहीं होना होता है।
Disadvantages of Desktop Computer :-
Mobility issue :-
दोस्तों डेस्कटॉप कंप्यूटर को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में दिक्कत होती है। इसलिए यह लैपटॉप के जगह नहीं ले सकता है। अगर आप को घर में किसी एक स्थान पर इसे रखकर उपयोग करना है तो आपके लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर बेहतर ऑप्शन है।
More space :-
डेस्कटॉप कंप्यूटर के घर या ऑफिस में रखने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत होती है। चूँकि यह थोड़ा बड़ा होता है इसलिए इसे जगह और साथ ही साथ एक टेबल अर्थात मेज की भी जरुरत होती है।
More Electricity :-
साधारण डेस्कटॉप कंप्यूटर में बैटरी नहीं होती है , इसे लगातार कार्य करने के लिए बिजली की जरुरत होती है।
Need desk , Table :-
डेस्कटॉप कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए आपको एक मेज अर्थात टेबल और कुर्सी की जरुरत पड़ती है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल से आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप के बीच का फर्क मालूम पद गया होगा। दोस्तों दोनों का ही उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में कर रहे हैं , अब यह आपको decide करना है कि आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदना है या लैपटॉप।
Read More Articles:-
- Email और Gmail में क्या अंतर है | Top Difference Between Email and Gmail In Hindi
-
PDF Ka Full Form In Hindi: पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म क्या होता है?