Office365 – Cannot print unless an item is selected. Select an item , and try to print again

क्या आप के साथ कभी ऐसा हुआ है की आप Outlook or Office365 पर कार्य कर रहें हो और प्रिंट देने जा रहे हैं और प्रिंट नहीं हो पा रहा है। मेरे साथ में ऐसा हुआ और मुझे निचे दिया हुआ Errorआया –

Cannot print unless an item is selected. Select an item , and try to print again

अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराईये मत , इसका Solution है। जैसे हर समस्या का Solution होता है ठीक उसी तरह इस समस्या का Solution भी है।

ऐसा क्यों की आप प्रिंट नहीं दे पा रहे हैं ?

इस तरह का एरर तब आता है जब आपके Outlook की कोई PST या फाइल corrupt हो जाती है या Outlook में Print देने की फाइल या Setting में कोई दिक्कत आयी हो।

Solution क्या है ?

इस तरह के एError से छुटकारा पाने के लिए आपको Corrupted File  को resolve करना होगा।

Solution  :-
  • Quit Outlook.
  • Navigate to C:\Users\<your user profile>\AppData\Roaming\Microsoft\Outlook\
  • Locate the outlprnt file. Rename the file to outlprnt.old.
  • Restart Outlook.

 

Thanks,

Leave a Comment