Fix : Outlook requires updates before it can start. Required version 16.0.4600.1000

Outlook requires updates before it can start. Required version 16.0.4600.1000

Hello Friends , कैसे हैं आप ? उम्मीद करता हूँ कि खुश एवं सुखी होंगे। दोस्तों आज मैं आप लोगों से एक Microsoft Outlook से सम्बंधित Article साझा कर रहा हूँ. इस Article का जो Topic है (Outlook requires updates before it can start. Required version 16.0.4600.1000 वही मेरे Outlook  का Error है. 

Required version 16.0.4600.1000
Required version 16.0.4600.1000

 

दोस्तों आज जैसे ही मैंने अपना Laptop Open किया और Outlook Open करके Email  चेक करने की कोशिस कर रहा था तभी मुझे यह Error आया और मेरा Outlook कार्य करना बंद कर दिया. अब मैं किसी भी प्रकार का कोई ईमेल न तो Receive कर पा रहा था और न ही कोई ईमेल Send कर पा रहा था. 

इस Error/Issue को लेकर मैंने Google  में सर्च किया तो मुझे कई तरह के Solution पढ़ने को मिले, लेकिन सबसे सटीक Solution जो मिला उसे मैं निचे शेयर कर रहा हूँ। अगर आपको इस दिए हुए Solution से फायदा हो तो मुझे अपने कमैंट्स के माध्यम से जरूर बताएं। 

दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि यह जो Error/Issue आ रहा है उसका सबसे बड़ा कारण है “Microsoft Updates” . दोस्तों मैं आप लोगों से हमेशा आग्रह करता हूँ कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हमेशा Genuine Software /  Licence Software ही Install करें और समय – समय पर आनेवाले Updates को भी Install  करते रहें। यह Security के Point Of View  से बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं। 

मेरे लैपटॉप में मैंने Microsoft Office 2016 इनस्टॉल किया है। और मैंने काफी दिनों से इसे अपडेट नहीं किया था। परिणामस्वरूप मुझे आज यह एरर देखने मिला। 

Solution & Steps :-

दोस्तों मैंने आप लोगों से निचे एक लिंक शेयर किया है आप उसे अपने कंप्यूटर में ओपन कर लें और आपके कंप्यूटर में MS Office को ध्यान में रखकर 64 Bits or 32 Bits का अपडेट डाउनलोड करें और उसे इनस्टॉल कर लें।  

https://support.microsoft.com/en-us/topic/description-of-the-security-update-for-office-2016-october-10-2017-f8488aaf-3e3c-fada-bae3-c4f35ecea6e1

 

Required version 16.0.4600.1000
Required version 16.0.4600.1000

 

Required version 16.0.4600.1000
Required version 16.0.4600.1000

 

जैसे ही आप इस Updates को Install करेंगे आपसे तुरतं बाद Computer को Restart करना होगा। इसके बाद आपको Outlook का Error छूमंतर हो जायेगा।

दोस्तों अगर सच में इस पोस्ट से आपको फायदा हुआ हो तो , इस पोस्ट पर अपने कमैंट्स जरूर करें और अपने मित्रों में जरूर शेयर करें।

 

Leave a Comment