नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक नए पोस्ट (Python Ke Applications In Hindi) में. आज इस पोस्ट में मैं आपको काफी विस्तार से पाइथन के 7 महत्पूर्ण ऍप्लिकेशन्स (Python ke applications in Hindi) के बारे में जानकारी देने वाला हु.
जैसा की हमलोग को पता है की पाइथन एक general purpose, high level, object oriented programming language है जो 1991 में Guido Van Rossum के द्वारा निर्मित किया गया था. पाइथन का इस्तेमाल हम वेब डेवलपमेंट, वेब ऍप्लिकेशन्स, मशीन लर्निंग, अर्टिफिकल इंटेलिजेंस इत्यादि छेत्रों में सबसे ज्यादा करते है.
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल दुनिया भर के बड़े बड़े कम्पनियों जैसे की Google, Quora, Instagram के द्वारा डेवलपमेंट फील्ड में किया जा रहा है.
इसके अलावा पाइथन के कुछ और महत्पूर्ण ऍप्लिकेशन्स (Application Of Python) है जो हम इस पोस्ट में एक एक करके विस्तार से देखने वाले है.
Python Ke Applications In Hindi
पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल निचे दिए गए छेत्रों में किया जाता है:
- Desktop Applications
- Website Development
- Web Applications
- Database Applications
- Network Programming
- Game Development
- Data Analysis
- Machine Learning
- Artifical Intelligence
- Robotics
Application of Python
आइये इन सभी Application of Python को विस्तार से देखते है:
-
Desktop Applications
पाइथन की मदद से आप डेस्कटॉप पे दिखने वाले basic applications जैसे की clock, calculator, calender बना सकते है. इसके लिए आपको basic Python, object oriented programming और Tkinter की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
-
Website Development
पाइथन का इस्तेमाल Website development के लिए किया जाता है क्यूंकि इसकी मदद से वेबसाइट बनाना बहुत आसान एवं सरल होता है. वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए आपको Python के अलावा Python Frameworks जैसे की Django, Flask etc की जानकारी होना अनिवार्य है.
-
Web Applications
पाइथन की मदद से आप Web applications बना सकते है.लेकिन इसके लिए आपको पाइथन के अलावा CMS(Content Management System) और कई तरह के फ़्रेमवर्क्स जैसे की Django, Bottle, Flask, etc की नॉलेज होनी चाहिए.
-
Game Development
Gamming Development के लिए पाइथन में पहले से मौजूद modules और libraries का यूज़ किया जाता है. Game Development में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले module Soya3D और Panda3D है. ये हाई लेवल 3D गेम्स को Develope करने में इस्तेमाल किये जाते है.
-
Data Science
Data Science में data collections, data sorting, data analysis और data visualization शामिल है. पाइथन की मदद से हम जटिल डाटा और गणित के कैलकुलेशन को चुटकियो में हल कर सकते है. पाइथन में पहले से मौजूद लाइब्रेरीज जैसे की TensorFlow, Pandas, और socket learning डेटा साइंस प्रोसेसस को आसान बनता है.
-
Machine Learning And Artificial Intelligence
आज कल Machine Learning और Artificial Intelligence बहुत ही लोकप्रिय विषय बना हुआ है. पाइथन में पहले से मौजूद लाइब्रेरीज और टूल्स, ML और AI के अल्गोरिथम को आसान एवं सरल बनता है. कुछ लाइब्रेरीज और टूल्स जो ML और AI से जुड़े प्रक्रियाओं को आसान बनता है : Numpy, Keras, SciPy aur Seaborn.
-
Software Development
Software Development के लिए बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे की Google, Netflix , और Reddit पाइथन का इस्तेमाल करते है क्यूंकि पाइथन के Inbuilt libraries और frameworks software development के प्रक्रिया को आसान बना देता है. इसके अलावा पाइथन ML और AI जैसे technologies को भी सपोर्ट करता है जो advance software development में यूज़ किया जाता है.
-
Web Scrapping Applications
Web Scrapping की मदद से हम किसी भी वेबसाइट से डेटा (जानकारी) को आसानी और तेजी से extract कर सकते है. पाइथन में ऐसे बहुत सारे features और tools देखने को मिल जाते है जो Web scrapping applications के डेवलपमेंट में हेल्प करता है.
अगर दोस्तों, आपको ये पोस्ट (Python Ke Applications In Hindi) अच्छी लगी है तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे.
Read our more articles:
- What is Python? Learn Basic Information About Python In Hindi
- 10 Best Features Of Python In Hindi
- History Of Python That You Must Know