Python Variables – (Rules, Examples, Types, Methods)

आज के इस पोस्ट (python variables) हम सिखने वाले है की Python में Variables कैसे declare किया जाता है और variable declare करते समय हमे कौन कौन से नियमो का पालन करना चाहिए.

Python Variable

Variable एक memory location को दिया गया नाम है. यह एक program में storage की मूल इकाई होता है.
Python में Variable को declare करना उनके यूज़ से पहले जरूरी नहीं है. Python program में हम variable तब बनाते है जब हमे पहली बार उन्हें कोई मान निर्दिष्ट करना होता है.
  • Program के execution के दौरान एक variable में stored value को बदला जा सकता है.
  • एक variable केवल एक memory location को दिया गया नाम है, variable पर किए गए सभी ऑपरेशन memory location को प्रभावित करते हैं.

python variables

Rules for creating variables in Python:

Python में variable बनाते समय हमे निचे दिए कुछ नियमो का पालन करना चाहिए:
  1. Variable का नाम letter (A-Z, a-z) या underscore( _ ) से सुरु होना चाहिए.
  2. किसी variable का नाम number (0-9) से सुरु नहीं हो सकता है.
  3. एक variable के नाम में alphanumeric characters और underscore ही हो सकता है.
  4. variables के नाम case sensitive होते है.
  5. किसी variable और keyword का नाम एक नहीं हो सकता है.

Examples:

Variables के कुछ examples

Valid Variables Examples:

  • HindiTechClub
  • _hinditechClub
  • hindi_tech_club
  • Hinditechclub12
  • Hindi123
  • _123hindi

python variables

ऊपर दिए गए एक्साम्प्लेस पाइथन में वैलिड वेरिएबल्स है.

Invalid Variables Examples:

  • 12Hinditechclub (किसी variable का नाम number से सुरु नहीं हो सकता है)
  • if (किसी variable और keyword का नाम एक जैसा नहीं हो सकता है)
  • &hinditechclub##  (variable के नाम में  special characters का इस्तेमाल नहीं कर सकते है)

ऊपर दिए गए exapmles invalid Python variables है क्यूंकि ये ऊपर बताये गए नियमों का उलंघन कर रहे है.

Types of Variable In Python:

Python में दो तरह के variables होते है :

  • Local Variables
  • Global Variables

Local Variables:

Local variables ऐसे Python variables होते है जो किसी function के अंदर define और declare किये जाते है. इस तरह के variables को function के बाहर इस्तेमाल में नहीं लिया जा सकता है.

Global Variables:

Global variables ऐसे  Python variables होते है जो function के बाहर define और declare किये जाते है. इस तरह के variables को python program में कही और कभी भी काम में लिए जा सकते है.

Read more:
Visited 7 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners