What is CompTIA A+ ? how do I become a CompTIA A+ certified professional ?

दोस्तों सुप्रभात !!!

दोस्तों आज हम CompTIA A+ के बारे में जानेंगे एवं इसको समझेंगे। हम यह भी जानेंगे की क्यों एक Computer Technician को यह Course करना जरुरी होता है। इसके क्या – क्या फायदे हो सकते हैं ? इसकी वर्तमान और भविष्य में क्या जरुरत हो सकती और सबसे बड़ी बात की इस Course को पूरा करके हम कंहा – कंहा जॉब कर सकते हैं और कितना पैसे कमा सकते हैं। अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं। इन सब पहलुओं पर हम आज विस्तार से  अध्यन करेंगे। आज के इस पोस्ट  में नीचे दिए हुए Points को समझेंगे।  

  • What is CompTIA a+ Certification ? How do I become a CompTIA A+ Certified Professional ?
  • CompTIA A+ Certification: What is it?
  • Why should I get CompTIA A+ Certification?
  • How do I become a CompTIA A+ Certified Professional
  • The benefits of CompTIA A+

 

CompTIA A + क्या है ?

दोस्तों अगर सिर्फ CompTIA की बात करूँ तो यह एक संस्था है जो की कई तरह के Computer और IT के Courses करवाता है। जैसे Computer Hardware (CompTIA A+) , Computer Networking (CompTIA N+ ) , Computer Security+ , CompTIA Cloud+ , CompTIA Linux+ इत्यादि। 

CompTIA A+ के अंतर्गत हम Computer Hardware से सम्बंधित कई चीजों को समझेंगे। वैसे तो यह एक बिगिनर लेवल का Course लेकिन  इस Course में Computer Hardware devices , Computer Hardware Assembling , Disassembling & Troubleshooting , Software Installation & Software Troubleshooting , Windows or Computer Operating Systems & Operational Process  , Basic Computer Networking & Network Troubleshooting , Mobile Device & Mobile Device Troubleshooting , Basic Computer Security (Virus/Antivirus) इत्यादि विषयों  को सिखाया जाता है। इसके बेस पर आप कंही भी किसी भी Company / Organization में Computer Hardware Eng. का जॉब कर सकते हैं।  

Why should I get CompTIA A+ Certification?

दोस्तों आज Market में Jobs को लेकर बहुत ही ज्यादा Competition है। हर कंपनी अपने पास Well Qualified Professional को रखना चाहती है। ऐसे में अगर आप किसी Reputed Organization or Institute से Certified हैं तो आपके लिए राह आसान हो जाती है। Global Market की बात करें तो कई सारे Computer Institute हैं जो Computer Hardware से Related Courses करवाते हैं लेकिन उन सब में CompTIA Top पर आता है। CompTIA से Certified  होना मतलब आपके पास उस Course से Related जानकारी है। CompTIA A+ करने पर आप निचे दिए हुए skills में Master हो जायँगे –

  • Hardware
  • Operating System
  • Software & Application Troubleshooting
  • Computer Networking
  • Computer Hardware & Networking Troubleshooting.
  • Computer Security
  • Mobile Devices
  • Virtualization & Cloud Computing
  • Operational Procedures 

How do I become a CompTIA A+ Certified Professional

CompTIA A+ Certified होने के लिए आपको 2 Core Exams पास करने होते हैं। ये दोनों Exam क्रमशः Core 1 (220-1001) and Core 2 (220-1002) हैं। इन दोनों Exams को पास करने के लिए नीचे दी हुयी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। 

  • Basic Security Skills 
  • Operating System Installation Including Microsoft Windows , Linux , MAC , Chrome OS , Android .
  • OS installation on Server Based Platform , Client PC & On Cloud .
  • Basic IT Infrastructure & Networking.
  • Configure & Support PC , Mobile & Other Networking Devices.
  • Basic Data Backup & Recovery Method .
  • Data Storage & Management.

What JOB you can do after CompTIA A+

CompTIA A+ Industry Based Certification है यह Certification करने के पश्चात आप कई तरह के Job कर सकते हैं जैसे –

  • Service Desk Analyst
  • Help Desk Technician
  • Technical Support  Specialist 
  • Field Service Technician
  • Associate Network Engineer
  • Data Support Technician 
  • Desktop Support Administrator
  • End User Computing Technician
  • System Support Specialist 

Exam Details :-

CompTIA A+ के लिए preparation और exam से सम्बंधित सारी जानकारी आपको CompTIA की Official Website पर जाकर पता कर सकते हैं। Exam का Date और Fees की जानकारी आपको यंहा से प्राप्त हो जाएगी। 

वैसे मैं आपको बता दूँ की इसका Exam Online होता है और Exam Duration (Length)  90 Minutes का होता है। 

Passing Score :-  220-1001: 675 (on a scale of 100-900)

                                220-1002: 700 (on a scale of 100-900)

CompTIA A+ Certificate की अवधि लगभग 3 Years की होती है। इसके पश्चात इसकी Validity ख़त्म हो जाती है। 

Price :- लगभग 239 Dollar ( 18000 Rs) 

Website Link :-

https://www.comptia.org/certifications/a

 

Related Post :-

 

Thanks for reading .

Leave a Comment