दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग USB 3.0 और USB 2.0 में क्या Difference है, इसके बारे में जानेंगे । यदि आप USB 3 और USB 2 को समझना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं और मैं इस पोस्ट में आप लोगों से USB के बारे में काफी जानकारियां साझा करूँगा। आप शुरू से अंत तक पुरे पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े और बताएं की आपको यह जानकारी कैसी लगी और यदि कुछ मुझसे छूट गया हो तो अपने कमेंट्स के माध्यम से जरूर बताएं।
USB क्या है ?
USB का पूर्ण रूप होता है Universal Serial Bus . जो कि एक Interface होता है और जिसका उपयोग USB Devices और Host (Computer ) के बीच Communication करवाना होता है। जैसे USB pen drive और Computer , USB Camera , USB Mic , USB Keyboard & Mouse . ये सारे Devices , Computer के किसी न किसी USB Port को Connect किये जाते हैं।
USB Generations : USB 1.0 , USB 2.0 , USB 3.0 & USB 3.1
वैसे तो USB का उपयोग सबसे पहले 1996 से शुरू हुआ और धीरे – धीरे इसके नए – नए generations आये। USB Generations को ध्यान में रखते हुए कह सकते हैं कि सबसे पहले USB 1.0 Year 1996 में जबकि USB 2.0 Year 2000 में और USB 3.0 Year 2008 में उपयोग में आया।
USB 1.0
सबसे पहले 1996 के समय में USB प्रचलन में आया। उस समय इसका प्रमुख उपयोग कंप्यूटर में keyboard , mouse , printer कनेक्ट करना होता था। इसका speed 12 Megabits per second होता था या होता है।
USB 2.0
USB 2.0 को Introduce लगभग Year 2000 में किया और इसे High Speed USB के नाम से जाना जाता था। इसकी स्पीड 480 Megabits per second होती है ।
USB 3.0
इसे Super Speed USB के नाम से जाना जाता था और इसे लगभग 2009 में Introduce किया गया। USB 3.0 में 9 Connectors Wires होते हैं , जिसके कारण यह Two Way Communication कर पाता है। इसकी डाटा ट्रांसफर Speed 5 Gigabits per second होती है। इसी का अगला वर्शन USB 3.1 है और इसकी Data Transfer Speed 10 Gigabits Per Second है।
Difference Between USB 3.0 & USB 2.0
- USB 3.0 का कलर Blue होता है जबकि USB 2.0 का कलर whit or Black होता है।
- USB 2.0 में 4 Connector Wires होते हैं जबकि USB 3.0 में 9 Connectors wires होते हैं।
- USB 2.0 One way communication करता है जबकि USB 3.0 Two way communication करता है।
- USB 2.0 की डाटा ट्रांसफर स्पीड 480 Mbps होती है जबकि USB 3.0 की डाटा ट्रांसफर स्पीड 4800 Mbps होती है।
- USB 2.0 लगभग 500 mA का Power डिलीवर करता है जबकि USB 3.0 लगभग 900 mA Power डिलीवर करता है। इसलिए USB 3.0 से मोबाइल जल्दी चार्ज होता है।
Related Post :-