HTML क्या है: What is HTML in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की HTML क्या होता है और HTML का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. हम इस programming language के बारे में आपको complete जानकारी देंगे इसलिए इस पोस्ट (What is HTML in Hindi) को सुरु से अंत तक ज़रूर पढियेगा और हाँ अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिये गा.

what is html in hindi
what is html in hindi

अक्शर जब हमे कोई भी प्रॉब्लम होती है तो हम उस problem का सलूशन ढूंढने के लिए गूगल (Google) पर चले जाते है. गूगल हमारी प्रॉब्लम या क्वेरी को समझता है और हमारे सामने हमारे प्रॉब्लम से जुडी एक वेबसाइट (Website) खोल देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ये वेबसाइट कैसे बनते है और इनको बनाने के लिए किन किन tools का use किया जाता है. अगर नहीं तो इस पोस्ट (What is HTML in Hindi) को आगे पढ़िए.

Google पर दिखने वाले सभी वेबसाइट HTML (Hyper Text Markup Language), CSS (Cascading Style Sheet) और JavaScript के मिलने से बनते  है. HTML एक Markup Language है जो हमारी वेबसाइट को ढाचा (Structure) देने के काम में आता है . CSS का इस्तेमाल वेबसाइट की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता वंही JavaScript का इस्तेमाल website पर कोई एक्टिविटी परफॉर्म करने के लिए किया जाता है. हम अपने आने वाले आर्टिकल्स में CSS और JavaScript के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इस लेख (What is HTML in Hindi) में हमारा मुख्य फोकस HTML के ऊपर होगा।

Digital wellbeing Kya hai

HTML क्या है – What is HTML in Hindi

  • HTML का फुल फॉर्म Hypertext Markup Language है. जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है की ये एक मार्कअप लैंग्वेज (Markup Language) है जिसका इस्तेमाल Website में webpage को डिज़ाइन और स्ट्रक्चर देने के काम में आता है. जिस तरह से हमारे शरीर के skelton हमारी बॉडी को स्ट्रक्चर देते है उसी प्रकार HTML भी वेबसाइट को structure देता है.
  • ये एक मुख्य लैंग्वेज है जो वेब पेज बनाने के काम में आता है.
  • HTML file का extension .html या .htm होता है.
  • HTML को 1991 में Tim Berners Lee के द्वारा विकशित किया गया था.
  • ये एक बहुत ही आसान लैंग्वेज है जिस हम 2 से 3 घंटे में पूरी तरह से सिख सकते है.
  • HTML के अंदर आपको बहुत सारे texts देखने को मिलते है जिस हम टैग्स (HTML Tags) के नाम से जानते है. कुछ HTML Tags के उदहारण ये है <p>…</p>, <h1>…</h1> ,<br>
  • HTML Tags ऐसे texts होते है जो ब्राउज़र के द्वारा ही सिर्फ समझे जाते है.
  • HTML tags को हमेशा एंगुलर ब्रैकेट (< >) के अंदर लिखा जाता है.
  • वेबसाइट के जितने भी कंटेंट होते है उन्हें opening और closing tags के बिच में लिखा जाता है.
  • HTML Document बनाने के लिए हम text editor जैसे की Notepad का इस्तेमाल करते है. अगर आप चाहे तो आप किसी दूसरे text editor का भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • कुछ famous text editor के नाम ये है: Visual Studio Code, Sublime Text, Windows Notepad
  • HTML Documents को वेब ब्राउज़र (Web Browser) कैसे की Chrome, Safari, Firefox के ऊपर रन किया जाता है.

How to check the Windows version in Windows 10

HTML में विषेशता क्या है

HTML के मुख्य विशेषताए कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आप HTML का प्रोग्राम लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी software की ज़रुरत नहीं है. HTML का प्रोग्राम आप किसी भी text editor जैसे की नोटपैड (Notepad) में लिख सकते है.
  • HTML एक बहुत ही आसान language जिसे हम कुछ ही घंटो में सिख सकते है.
  • HTML file प्लेटफार्म Independent होती है. आप इसे किसी भी Operating System पर रन कर सकते है.
  • ये एक free language है जिसके यूज़ के लिए हमे एक भी रुपये खर्च करने की ज़रुरत नहीं होती है.
  • HTML case sensitive नहीं होती है. हम इसके tags को uppercase और lowercase दोनों में लिख सकते है.
  • HTML फाइल में error ढूंढना बहुत आसान है.
  • इस language की मदद से आप अपने वेब पेज में audio, video और images add कर सकते है.

HTML का Use क्या होता है?

HTML के बहुत सारे applications है-

  • सबसे पहले तो HTML का इस्तेमाल website के web pages को बनाने के लिए किया जाता है.
  • इसका इस्तेमाल web applications बनाने के लिए भी किया जाता है.
  • अलग अलग तरह की वेबसाइट को structure देने के लिए HTML का इस्तेमल किया जाता है.
  • CSS और JavaScript फाइल को वेबसाइट के साथ connect करने के लिए भी HTML का use किया जाता है.
  • Website के content को बनाने के लिए HTML का use किया जाता है.

HTML फाइल कैसे बनाये

HTML फाइल बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में ऊपर बताये गए टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) में से किसी एक को install कर ले.

Step 2: Install होने के बाद उस text editor को खोल ले. अब उसमे अपना पहला HTML Code लिखे।

Step 3: HTML code लिखने के बाद उसे .html extension से सेव कर दे.

Step 4: आपके द्वारा सेव की गई HTML फाइल को किसी भी वेब ब्राउज़र जैसे की क्रोम में खोल ले.

इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर पर एक HTML का file बना सकते है.

Basic Structure of HTML in Hindi

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Page Title</title>
</head>
<body>
</body>
</html>
  • <!DOCTYPE html> :  यह टैग HTML document के सुरुवात में लिखा जाता है जो डॉक्यूमेंट (document) के type और version के बारे में बताता है. यह tag ब्राउज़र को ये बताता है की इस डॉक्यूमेंट में HTML का कौन सा version इस्तेमाल में लिया गया है.
  • <html>     </html> : इस टैग से एक HTML document की सुरुवात होती है. वेबसाइट (Website) पर दिखने वाले सभी text, audios, videos और images <html> </html> के अंदर लिखे जाते है.
  • <head>  </head> : यह टैग HTML के हेड सेक्शन (head section) को बताता है. इसके अंतर्गत आणि वाली title tag (<title>  </title>) वेब पेज का टाइटल (title) बताती है.
html in hindi
                                                                                                                    what is html in hindi
  • <body> </body> : यह टैग डॉक्यूमेंट के body section को बताता है.
  • अंत में <body> और <html> को समाप्त करते है.

HTML का इतिहास

  • 1991 : इस साल Tim Berners-Lee के द्वारा HTML 1.0 का खोज किया गया था.
  • 1993 : इस साल HTML का पहला version HTML 1.0 को रिलीज़ किया गया था. इस समय तक website बनाने का उतना परच्लन नहीं था जिसकी वजह से HTML 1.0 का प्रयोग बहुत काम किया जाता था.
  • 1995 : HTML का दूसरा वर्शन HTML 2.0 1995 में रिलीज़ किया गया था. इस version में HTML 1.0 के सारे features होने के अलावा कुछ extra features भी थे. इस version का इस्तेमाल 1997 तक website के design को बनाने के लिये किया गया.
  • 1997 :  इस साल HTML 3.0 को launch किया गया जो पहले से ज्यादा सक्तिशाली थी.
  • 1999 : इस साल HTML 4.0 को launch किया गया. ये version काफी ज्यादा सफल रही.
  • 2014 : इस साल HTML 5.0 को launch किया गया.

कुछ अक्शर पूछे जाने वाले सवाल

 HTML क्या है और इसका full form क्या होता है?

HTML एक markup language है जिसका इस्तेमाल web page बनाने के लिए किया जाता है. इसका फुल फॉर्म Hyper Text Markup language होता है.

HTML का नया version कौन सा है?

HTML का सबसे नया version HTML 5.0 है जो अब भी वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल में आता है.

HTML का खोज किसने और कब किया था?

HTML का खोज Tim Berners-Lee ने 1991 में किया था.

दोस्तों इस पोस्ट (What is HTML in Hindi) में हमने देखा की HTML क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. हम अपनी आने वाले पोस्ट में HTML tags और HTML से जुडी कुछ महत्पूर्ण elements के बारे में भी बात करेंगे। तब तक आप इस पोस्ट (What is HTML in Hindi) को अपने दोस्तों के बिच शेयर करना ना भूले।

Visited 39 times, 1 visit(s) today

Leave a Comment

Google Doodle ने फ़ारसी नववर्ष नवरोज़ 2024 का जश्न मनाया The Ultimate Guide to Affiliate Marketing for Beginners