How to React on WhatsApp Messages | New WhatsApp Reaction Feature 2022

नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे. आज के इस पोस्ट (How to React on WhatsApp Messages) में हम WhatsApp Reaction Feature के बारे में बात करने वाले है.

आज WhatsApp के द्वारा उनका एक नया फीचर WhatsApp Reaction Feature लांच  किया गया है. इस फीचर की हेल्प से आप दूसरे के द्वारा सेंड किया जाने वाले WhatsApp messages के ऊपर रियेक्ट कर सकते है. इससे पहले ये फीचर आपको Facebook, Messenger, Telegram और Instagram जैसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को ही सिर्फ मिलते थे. लेकिन अब आप ये फीचर का इस्तेमाल WhatsApp पर भी कर सकते है.

आज के इस पोस्ट में मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ की आप किस तरह से WhatsApp messages के ऊपर रियेक्ट कर सकते है.

WhatsApp Reaction Feature

WhatsApp Reaction Feature 2022

WhatsApp messages के ऊपर रियेक्ट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

How to React on WhatsApp Mesaages

  • सबसे पहले WhatsApp Reaction Feature को अपने फ़ोन में इनेबल करने के लिए, आप अपने WhatsApp को Play Store पर जा कर update कर ले.
  • Update करने के बाद अब आपको अपने WhatsApp account में लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको कोई भी चैट ओपन कर लेना है.
  • अब आपको आपके दोस्त के द्वारा सेंड किया गया मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके रखना है. 
  • इसके बाद आपके सामने 6 इमोजी देखने को मिल जायेंगे.
  • अब आप किसी भी इमोजी को सेलेक्ट करके रियेक्ट कर सकते है.

Whatsapp Reaction Feature Not Showing Problem Fix

अगर आपके फ़ोन में WhatsApp Reaction Feature देखने को नहीं मिल रहा है तो आप निचे दिए गए उपायों को एक बार आजमाकर देख सकते है.

  1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से WhatsApp को अपडेट करे. अगर इसके बाद भी WhatsApp reaction feature नहीं इनेबल होता है तो आप solution 2 की तरफ जा सकते है.
  2. आप अपने WhatsApp को डिलीट करके reinstall कर सकते है.

अगर ऊपर दिए गए दोनों में से एक भी सलूशन आपके लिए वर्क नहीं करता है तो हो सकता है की व्हाट्सप्प का ये नया फीचर आपके फ़ोन में इनेबल नहीं किया गया हो. इसके लिए फिर आप कुछ दिन का इंतजार कर सकते है.

दोस्तों, अगर आपको व्हाट्सप्प के इस फीचर से जुड़ी और भी कोई डाउट है तो कमेंट करके हमसे जरूर पूछे.

Read more articles:  How to Reset Gmail Password if Forgotten in Hindi – जीमेल के पासवर्ड को कैसे रिसेट करे?

Leave a Comment